Dainik Haryana News

Hemant Soren News: अपने भाषण में जमकर गर्जे हेमंत सोरेन, कहा घोटाला साबित हुआ तो राजनीति ही नहीं बल्कि झारखंड भी छोड़ दूंगा

 Hemant Soren in Jharkhand Assembly: इन दिनों  ईडी लगातार छापेमारी कर रही है और बडे बडे नेंताओं को अपना शिकार बना रही है। पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिशोदिया और फिर संजय सिंह और इसके बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफतार कर लिया। हेमंत सोरेन का कहना है कि उनपर लगे सारे आरोप बेबूनियाद हैं अगर जमीन घोटाला साबित हुआ तो राजनीति ही नहीं बल्कि झारखंड भी छोड़ दूंगा। अपने 23 मिनट के भाषण में और क्या कहा हेमंत सोरेन ने जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ। 
 
Hemant Soren News: अपने भाषण में जमकर गर्जे हेमंत सोरेन, कहा घोटाला साबित हुआ तो राजनीति ही नहीं बल्कि झारखंड भी छोड़ दूंगा

Dainik Haryana News: Hemant Soren Firts Speech After Arrests(नई दिल्ली): झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 23 मिनट तक जमकर गर्जे और कहा कि इस देश में अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासी पर अत्यचार हो रहा है वो यहां पर सुरक्षित नहीं हैं। इसके साथ ही कहा कि में आंसु नहीं बहाऊंगा क्योंकि इनके पास कोई मोल नहीं है। हमने सर झुकाकर चलना नहीं सिखा है समय आने पर हर जवाब दिया जाएगा। 

जमीनी आरोप साबित हुए तो राजनीति ही नहीं झारखंड भी छोड़ दूंगा। 
 

Read Also:  अब दिल्ली के इस इलाके में भी चलेगा पीला पंजा, ये है वजह

अपने 23 मिनट के भाषण में हेमंत सोरेन ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन लोगों को लगता है कि जेल में डालकर ये अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएंगें ये झारखंड है जहां के जवानों ने अनगिनत संंख्या में देश के लिए बलिदान दिए हैं।

जो जोग करोड़ों डकार कर बैड हैं उनको तो इनसे कुछ हो नहीं रहा उल्टा निर्दोषों को निशाना बना रहे हैं। आगे हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरे नाम केवल साढ़े 8 एकड़ जमीन है,

Read Also: आज और कल दिल्ली के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड के आदेश जारी

अगर जमीन घोटाला मेरे खिलाफ साबित हो गया तो राजनीति छोड़ दूंगा यहां तक की राजनीति ही नहीं बल्कि झारखंड भी छोड़ दूंगा।