Dainik Haryana News

IAS Success Story : महज 6 घंटे की पढ़ाई कर IAS अफसर बनी अनन्या सिंह, जानें उनकी सफलता की कहानी

 
IAS Success Story : महज 6 घंटे की पढ़ाई कर IAS अफसर बनी अनन्या सिंह, जानें उनकी सफलता की कहानी
Success Story : अनन्या(Ananya Singh) ने सपनों को पूरा करने के लिए 6 घंटे की पढ़ाई शुरू करी और अपने दोस्तों और मस्ती के लिए जो समय बचता था उसे वो अपनी पढ़ाई में लगाने लगी। साल 2019 में 22 साल की अनन्या ने अपने सपनों को पूरा कर दिखाया और परीक्षा को पास कर अफसर बनी। तैयारी कर रहे बाकि के उम्मीदवारों के लिए वो मैसेज देती हैं कि पहले हो चुके पेपर को जरूर पढ़ें क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि प्रश्न दोहराए जाते हैं जिससे आपको हेल्प मिल सकती है। Dainik Haryana News,UPSC Success Story (New Delhi) : यूपीएससी की परीक्षा को पास करना हर किसी का सपना होता है लेकिन इसके लिए इतनी मेहनत कोई करना नहीं चाहता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए हमें धैर्य रखने की भी जरूत होती है जिसके बाद ही हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी अफसर की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने सिर्फ हर रोज की 6 घंटे की पढ़ाई में ही आईएस की परीक्षा को पास किया और अपने सपनों को पूरा किया। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो पहले ही प्रयास में सफल हो जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो सालों तक मेहनत करते रहते हैं। अनन्या सिंह(Ananya Singh) के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जिसने एक ही प्रयास में 51वीं रैंक हासिल की और आईएस का पद पाया। वो प्रयागराज में रहने वाली हैं जिसकी शिक्षा वहीं पर पूरी हुई है अनन्या(Ananya Singh) ने 10वी क्लास को 96 प्रतिशत अंकों से पास करी है और 12वीं 98.25 प्रतिशत अंकों से पास किया है। इसके बाद ग्रेजुएशन की और अफसर बनने का फैसला लिया। अनन्या(Ananya Singh) ने सपनों को पूरा करने के लिए 6 घंटे की पढ़ाई शुरू करी और अपने दोस्तों और मस्ती के लिए जो समय बचता था उसे वो अपनी पढ़ाई में लगाने लगी। साल 2019 में 22 साल की अनन्या ने अपने सपनों को पूरा कर दिखाया और परीक्षा को पास कर अफसर बनी। तैयारी कर रहे बाकि के उम्मीदवारों के लिए वो मैसेज देती हैं कि पहले हो चुके पेपर को जरूर पढ़ें क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि प्रश्न दोहराए जाते हैं जिससे आपको हेल्प मिल सकती है।