Dainik Haryana News

Jokes in Hindi: फनी जोक्स की झड़ी लगा देंगें जो आपके उदास चहरे पर भी मुस्कान ला देंगें

 
Jokes in Hindi: फनी जोक्स की झड़ी लगा देंगें जो आपके उदास चहरे पर भी मुस्कान ला देंगें
Haryanvi Jokes: आपके सामने चाहे कितनी भी बड़ी मुश्किल क्यों ना आ जाए, बिना घबराए हंसते हुए सुजबुझ से उसका सामना करना चाहिए। हम किस मर्ज की दवा हैं आपको टेंशन होने ही नहीं देंगें। एक बार हमारे न्यूज चैनल के साथ जुड़कर तो देखिए हम आपके लिए ऐसे-ऐसे फनी जोक्स की झड़ी लगा देंगें जो आपके उदास चहरे पर भी मुस्कान ला देंगें। Dainik Haryana News: Funny Jokes in Hindi(ब्यूरो): हरियाणा चुटकुले जो आपको पेट पकड़ने पर मजबूर ना करदे तो हमें कहना। हंसते गाते रहोगे तो सेहत भी अच्छी बनी रहेगी और काम भी अच्छे से बनेगा। 1. संता:- ये नया मोबाइल कब लिया? बंता:- लिया नहीं गर्लफ्रेंड का उठाया है। दोस्त- क्यों? संता:- वो पगली रोज-रोज कहती थी कि तुम मेरा फोन क्यों नहीं उठाते... बस आज मिली तो उठा लिया। Read Also: Supreme Court Rules : पुश्तैनी जमीन और मकान मालिकों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए नए नियम 2. पिता जी:- बेटा आज तेरी मम्मी इतनी चुप-चाप क्यों बैठी है? पप्पी:- उन्होंने मुझसे लिपस्टिक मांगी थी गलती से मैंने फेवीस्टिक दे दी। पिता जी:- (आंख में आंसू के साथ)- जुग-जुग जिओ मेरे लाल ऐसा बेटा भगवान सभी को दे। 3. भिखारी- साहब 20 रुपये दो ना कॉफी पीनी है। साहिल:- लेकिन कॉफी तो 10 रुपये की आती है। भिखारी- मेरी गर्लफ्रेंड भी साथ में है ना। साहिल:- अरे भिखारी होकर तूने गर्लफ्रेंड बना रखी है। भिखारी- नहीं जी, गर्लफ्रेंड ने मुझे भिखारी बना दिया है। Read Also: General Insurance India Bharti : जनरल इंश्योरेंस इंडिया में इतने पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन, चेक करनें पूरी डिटेल 4. Boss ने जोक सुनाया तो पूरी टीम हंसने लगी, बस एक बंकू नहीं हंसा Boss ने पूछा- क्या तुम्हें मेरा जोक समझ नहीं आया? बंकू:- सर, मेरा सलेक्शन दूसरी कंपनी में हो गया है। 5. रमेश साइकिल से जा रहा था। अचानक से पापा की परी से भिड़ गया। परी:- घंटी नहीं मार सकता था। रमेश:- अबे मैंने पूरी साइकिल मार दी अब क्या घंटी अलग से मारूं।