Dainik Haryana News

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभा संयोजक बख्शीश सिंह विर्क ने कार्यकर्ताओं की लगाई ड्यूटियां 

Lok Sabha Election Update : विर्क ने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुट जाए और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पंहुचाने का काम करें। इस दौरान विधानसभा संयोजक पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने बृजमोहन टक्कर को चुनाव कार्यालय प्रमुख,अजय राणा व राजेंद्र ढींगड़ा को सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी।
 
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभा संयोजक बख्शीश सिंह विर्क ने कार्यकर्ताओं की लगाई ड्यूटियां 

Dainik Haryana News,Lok Sabha Election Latest Date(नई दिल्ली) हरीश मदानः लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Polls 2024) की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सालवन चौंक स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में विधानसभा संयोजक एवं पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई । विर्क ने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुट जाए और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पंहुचाने का काम करें।

READ ALSO :2024 Election Update : हर कार्यकर्ता पार्टी की ताकत है

इस दौरान विधानसभा संयोजक पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने बृजमोहन टक्कर को चुनाव कार्यालय प्रमुख,अजय राणा व राजेंद्र ढींगड़ा को सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी। हरीश शर्मा को कार्यालय प्रबंधन प्रमुख ,मालक सिंह को सह प्रमुख , हरप्रीत सिंह विर्क को अतिथि विभाग प्रमुख तथा आशीष परुथी को सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी । पूर्व विधायक ने कहा कि हरिकृष्ण अरोड़ा को मीडिया विभाग प्रमुख, अमरजीत मूंडे व हिमांशु छाबड़ा को सह प्रमुख, सतीश वर्मा को प्रचार सामग्री प्रमुख, सज्जन अत्री को विज्ञापन अभियान प्रमुख, प्रदीप गोयल को  सह प्रमुख, पलविन्द्र संधू को संसाधन प्रमुख व कंवरपाल राणा को सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी।

डॉ बूटी राम को घोषणा पत्र प्रमुख,राम अवतार जिन्दल ,सुनीता अरडाना को सह प्रमुख, नरेंद्र शर्मा को आरोप पत्र प्रमुख,सतीश कौशिक को सह प्रमुख, सुरेन्द्र राणा को सोशल मीडिया व हाई टेक अभियान प्रमुख, राजीव सोनी को सह प्रमुख , डॉ बूटी राम को विशेष संपर्क प्रमुख, प्रदीप गोयल , जगदीश गर्ग , गुलाब ढींगड़ा को सह प्रमुख, सुरेश जलमाना को प्रवासी कार्यकर्ता प्रमुख तथा सुनीता अरडना को महिला अभियान प्रमुख की जिम्मेदारी दी ।

READ MORE :Election 2024 : गांवों के लोगों से कांग्रेस सरकार ने इन वादों को पूरा करने का दिया आश्वासन

सोहन लाल पंगाला को कॉल सेंटर प्रमुख,नसीब सिंह आर्य को सह प्रमुख तथा शक्ति भट्ट को पुस्तिकाएं प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी। महीपाल राणा को आंकडे प्रमुख, ब्रह्मपाल राणा को सह प्रमुख,नरेश पोपड़ा को विडियो वैन प्रमुख, राहुल गर्ग को मीडिया संपर्क प्रमुख व कृष्ण नंबरदार को सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई।