Dainik Haryana News

Love Affair : पत्नी ने पति को धोखे में रखकर बनवाया पासपोर्ट, बैंकाक से घूमकर आई तो पति ने करवाया पुलिस के हवाले

 
Love Affair : पत्नी ने पति को धोखे में रखकर बनवाया पासपोर्ट, बैंकाक से घूमकर आई तो पति ने करवाया पुलिस के हवाले
UP News ; आज का समय तकनीक का है ऐसे कुछ भी हो सकता है आत हम आप को एक ऐसी महिना के बारे में बताने जा रहे हैं। जो अपने पति से छुपकर और खुद को सिंगल बताकर 3महीने का पासपोर्ट बनवा लिया और तीन महीने बैंकाक में घूमने चली गई अब पति ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है आइए जानते है पूरा मामले के बारे में। Dainik Haryana News, Realtionship (New Delhi) : गोरखपुरी में एक दंपती की शादीशुदा जिंदगी में तब तूफान मच गया जब खुद कि पत्नी सिंगल बताकर बैंकाक चली गई। वहां पर तीन महीने तक रही। वहा से आने के बाद पति ने उसे गिरफ्तार करा दिया। पुलिस ने पति के कहने पर ममता नाम की इस महिला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया वहां से उसे जमानत मिल गई। अब पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है। इस बीच में लोगों के पासपोर्ट बनाने में गड़बडी में जिले के सात पुलिस वालों को लाइनहाजिर कर दिया गया है। Read Also : Haryana Today News : अब हरियाणा में इन महिलाओं को मिलेगा ड्रेन पायलट बनने का मौका, जल्द करें आवेदन पासपोर्ट वेरीफिकेशन में 7 पुलिसकर्मी लाइनहाजिरपासपोर्ट वेरीफिकेशन में भ्रष्टाचार सहित अन्य शिकायतों के बाद अब कार्रवाई शुरू हो गई है। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने शनिवार को एक हेड कांस्टेबल और छह कांस्टेबल तथा एक होमगार्ड को हटा दिया है। पुलिस कर्मियों को विभिन्न थानों से पुलिस लाइन में ट्रांसफर कर दिया गया है जबकि होमगार्ड को उसके विभाग में लौटाया गया है। पुलिस कर्मियों की फाइल खोलकर उनकी जांच भी शुरू हो गई है। दरअसल, पासपोर्ट को लेकर लगातार शिकायत मिल रही है। पिछले दिनों एक व्यक्ति ने दो पासपोर्ट बनवा लिया था। वहीं इसके अलावा पासपोर्ट वेरीफिकेशन में भ्रष्टाचार की बू आने के साथ ही देरी होने को लेकर बड़हलगंज, बेलघाट, गोरखनाथ, गुलरिहा, सहजनवा व तिवारीपुर पर नियुक्त पुलिसकर्मी शिकायत के दायरे में आ गए। जांच में पता चला कि इन थानों पर तैनात कर्मचारियों द्वारा पासपोर्ट की जांच में लापरवाही और कर्तव्यों के प्रति उदासीनता, अकर्मण्यता तथा गैर जिम्मेदाराना रवैया बरता गया है। एसएसपी ने इस आरोप पर उन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया। इनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के लिए जांच शुरू करा दी है। Read More :Haryana News : पंजाब एंव हरियाणा हाई कोर्ट ने PGT गणित के 250 पदों की भर्ती पर लगी रोक को हटाने का फैसला  पति द्वारा पत्नी को गिरफ्तार किए जाने के मामला गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र का है। महराजगंज जिले के पुंरदपुर, रानीपुर चौराह निवासी दुर्गेश जायसवाल ने आईजी रेंज को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि परिवार विवाद के बाद उसकी पत्नी ममता अपने मायके चिलुआजाल के मानीराम में रहती है। पति ने आरोप लगाया कि बिना तलाक हुए उसकी पत्नी ने खुद को अविवाहित बताकर जन्मतिथि में हेरफेर करते हुए अपना पासर्पोट बनवा लिया। इसके सहारे वह बैंकाक में तीन महीने तक रही पुलिस ने 14 अक्टूबर 2023 को केस दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी। आरोप की पुष्टि होने के बाद शनिवार को ममता को कोर्ट में पेश किया गया। और पुलिस जांच कर रही है।