Dainik Haryana News

No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव से कोई चिंता में नहीं दिखी मोदी सरकार, क्या है वजह

 
No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव से कोई चिंता में नहीं दिखी मोदी सरकार, क्या है वजह
No Confidence Motion 2023: अविश्वास प्रस्ताव से अब तक 4 प्रधान मंत्री अपना पद गंवा चुके हैं, लेकिन मोदी सरकार इस बार के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर किसी प्रकार से गंभीर दिखाई नहीं दे रही। 20 जुसे लाई मानसून सेशन शुरू हुआ, सेशन के शुरू होते ही मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में सवाल गुंजन लगे। मणिपुर हिंसा को लेकर दोनों ही पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। Dainik Haryana News: #momonsoon session 20 july 2023(ब्यूरो): विपक्ष का कहना है कि वो मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी का बयान की मांग पर अडे हैं तो BJP का कहना है कि वो इसके लिए तैयार हैं। जब से इस सत्र की शुरुआत हुई है तब से लेकर अब तक मणिपुर हिंसा को लेकर ही हंगामा हो रहा है। जिसके चलते विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। लेकिन मोदी सरकार इस बात से बिल्कुल बेफिक्र सी नजर आई है मानों उनको इस बात का कोई डर ना हो। Read Also: New Project : 2024 में शुरू होने जा रहा नया प्रोजेक्ट, यहां के किसानों की भूमि का किया जाएगा अधिग्रहण

क्या होता है अविश्वास प्रस्ताव और इस कैसे लाया जाता है

विपक्ष इसे अपना विश्वास की कमी के चलते लेकर आती है। सतापक्ष को अपनी सरकार बनाए रखने के लिए लोकसभा में बहुमत को बनाकर रखना पड़ता है। अविश्वास प्रस्ताव के बाद सत्तापक्ष को अपना बहुत पैश करना होता है, अगर सत्तापक्ष ऐसा करने में सफल नहीं होता तो प्रधान मंत्री समेत अन्य सभी मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ता है। Read Also:  White Bread खाने वाले हा जाएं सावधान! रोज खाने से होते हैं ये नुकसान इसका उल्लेख अनुच्छेद 75 में किया गया है। आजादी के समय से ही शुरू हो गया था अविश्वास प्रस्ताव। बहुत से प्रधान मंत्रियों को इसका सामना करना पड़ा। लेकिन मोरा जी देसांई, अटल बिहारी वाजपेयी, वीपी सिंह और चौधरी चरण सिंह को इसमे अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी। मोदी जी के खिलाफ भी इसे पैस किया गया है। इसकी जानकारी तो आने वाले समय में ही पता चलने वाली है।