Rahul Gandhi: संसद भवन में सेंध को लेकर राहुल गांधी ने साधा सरकार पर निशाना, बेरोजगारी को बताया कारण
Dec 22, 2023, 18:12 IST
India Alliance: इन दिनों दो मामले खुब चर्चा में चल रहे हैं एक तो संसद भवन की सुरक्षा में चुक। दुसरा है संसद भवन की सुरक्षा में हुई चुक (Parliament House security Breach) के बाद सांसदों का गृह मंत्री अमित शाह का बयान। अब तक 146 सांसदों का निलंबीत किया जा चुका है। राहुल गांधी ने सुरक्षा में चुक का कारण बढ़ती बेरोजगारी को बताया है। जानें जंतर मंतर पर भाषण देते हुए क्या कहा राहुल गांधी नें। Dainik Haryana News: Rahul Gandhi Speech Jantar Mantar(चंडीगढ़): संसद भवन का मुद्दा अब बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। इसके चलते 146 सांसद निलंबीत किए जा चुके हैं। सारे ही नीलंबीत नेता इसका विरोध करने के लिए जंतर मंतर पर इक्ठा हुए हैं। यहीं से राहुल गांधी का एक भाषण तेजी से वायरल हो रहा है। राहुल गांधी सांसद में कुदने का मामला बेरोजगारी से जोड़ते दिखे। राहुल गांधी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग खुद को देशभक्त कहते हैं उनकी हवा निकल गई। सुरक्षा में चुक पर ये राहुल गांधी का सीधा निशना था। Read Also: Israel-Hamas War : वियतनाम के बाद इजरायल ने मचा दी तबाही, मौत का आंकड़ा पहुंचा इतने हजार