Dainik Haryana News

Rajasthan Government : राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, सेवानिवृत्त कर्मचारियों-अधिकारियों की सेवा समाप्त!

Jajasthan News : राजस्थान सरकार की तरफ से फैसला लिया गया है कि संविदा के रूप में ली जाने वाली सेवानिवृत्त कर्मचारियों-अधिकारियों की सेवा को समाप्त करने का ऐलान किया गया है। सरकार की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसमें आरएएस, लेखाधिकारी, प्रशासनिक आधिकारी को शामिल किया गया है। 
 
Rajasthan Government : राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, सेवानिवृत्त कर्मचारियों-अधिकारियों की सेवा समाप्त!

Dainik Haryana News,Rajasthan Government Scheme(ब्यूरो)राजस्थान सरकार की तरफ से फैसला लिया गया है कि संविदा के रूप में ली जाने वाली सेवानिवृत्त कर्मचारियों-अधिकारियों की सेवा को समाप्त करने का ऐलान किया गया है। सरकार की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसमें आरएएस(RSS), लेखाधिकारी, प्रशासनिक आधिकारी को शामिल किया गया है। 

लगारत एक्शन मोड में सरकार :

इंदिरा रसोई का नाम बदल दिया गया है। यानी अब इस रसोई का नाम श्री अन्नपूर्णा रसोई(Shree Annapurna Kitchen) के नाम से जाना जाएगा। पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने बताया है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित रसोई श्री अन्नपूर्ण रसोई योजना करने का फैसला लिया गया है।

Shree Annapurna Kitchen: 

इसके अलावा बताया गा है कि भविष्य में इस्तेमाल होने वाले सभी पत्र व्यवहार को इसी के नाम से जाना जाएगा। सरकार के फैसले का पालन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित रसोई योजना का नाम आनलाइन पोर्टल पर व प्रिंटिंग सामग्री होर्डिंग एवं प्रचार सामग्री पर परिवर्तित कर संचालित किया गया है।