Dainik Haryana News

Rajasthan New CM: राजस्थान में इस बार किसकी बारी, वसुंधरा यां कोई और?

 
Rajasthan New CM: राजस्थान में इस बार किसकी बारी, वसुंधरा यां कोई और?
Rajasthan New CM Face: राजस्थान में इस बार बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से बाजी मारी है। अब बारी आती है राजस्थान के लिए सीएम पद के चुनाव की। जहां मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हाइकमान के फैसलों ने सभी को चौंका दिया है तो वहीं राजस्थान में भी कुछ ऐसे ही बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। छत्तीसगढ़ में एक आदिवासी महिला को नए सीएम के लिए चुना गया तो एमपी में 10 साल का अनुभव रखने वाले मोहन यादव को। अब बारी राजस्थान की है। Dainik Haryana News: New CM in  Rajasthan(चंडीगढ़): राजस्थान में अब उन लोगों को भी सीएम पद का सपना आने लगा है जो गुमनाम थे। दो राज्यों में बीजेपी के सीएम पद के चुनाव ने सभी के होश उड़ा दिए हैं तो राजस्थान में क्या होने वाला है, इस बात को लेकर सभी सोच में हैं। जहाँ राजस्थान में वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के सीएम पद के लिए सबसे बड़ी दावेदारी जताई जा रही थी तो छत्तीसगढ़ और एमपी के नामों ने सब कुछ उल्टा पुलटा कर दिया है। Read Also: Funny Jokes: आज के सबसे अच्छे फनी जोक्स जहां इन दो राज्यों में बने सीएम को भी पता नहीं होगा की उनका नंबर आने वाला है। इसी को देखते हुए लग रहा है कि राजस्थान में भी कुछ उल्टा पुलटा होने वाला है। ऐसा ना हो कि सीएम पद के दावेदारों के नाम अन्य 2 राज्यों की तरह धरे के धरे ना रह जाएं। सभी की नजर अब राजस्थान और बीजेपी हाइकमान पर बनी हुई है। दो राज्यों के फैसले ने सभी के मन में एक उम्मीद जगाई है कि वो भी सीएम बन सकते हैं। जो गुमनाम है वो भी राजस्थान के सीएम बन सकते हैं और बड़े नामों के पत्ते कट सकते हैं। Read Also: Haryana : हरियाणा के BJP विधायक के साथ शादी रचाने जा रही ये IAS अफसर