Dainik Haryana News

Rajya Sabha Election : राज्यसभा की 10 सीटों पर आज होगी वोटिंग, देखें लिस्ट 

Rajya Sabha Election Live : बीजेपी ने अपने 8 प्रत्याशियों को मतदान प्रबंधन के लिहाज से अपने सहयोगी दलों के सभी समूहों की योजना बनाई है और हर एक समूह को तैनात कर दिया है। आज सुबह ही सभी विधान भवन में पहुंचेंगे और अपना-अपना वोट देंगे। 
 
Rajya Sabha Election : राज्यसभा की 10 सीटों पर आज होगी वोटिंग, देखें लिस्ट 

Dainik Haryana News,Rajya Sabha Election 2024(New Delhi): आज यानी मंगलवार को राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं। बीजेपी और सपा अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। जीत को चाह को रखते हुए बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के विधायकों के लिए दोपहर को लोकभवन में सभागार में प्रशिक्षण सत्र को आयोजित किया तो शाम को सीएम योगी की उपस्थिति में पार्टी ने अपने चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया है।

भाजपा(BJP) की ओर से लोकभवन सभागार में आयोजित मतदान प्रशिक्षण सत्र में सहयोगी दलों-अपना दल (एस), निषाद पार्टी और सुभासपा के नेता और विधायक मौजूद थे। रालोद विधायक भी इस प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुए। सभी विधायकों को डमी मतदान पत्र दिया गया।

READ ALSO :Electric vehicles Investment : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को फायदा देने के लिए सरकार उठा रही ये कदम


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव :

शाम की पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर विधायकों के साथ में बैठकर चुनाव के लिए रणनीति बनाई है। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मतपत्र पर अपना मत अंकित करने का तरीका बताया है व विधायकों ने लोकभवन सभागार में बनाए गए दो बूथो पर मतदान किया है। बीजेपी ने अपने 8 प्रत्याशियों को मतदान प्रबंधन के लिहाज से अपने सहयोगी दलों के सभी समूहों की योजना बनाई है और हर एक समूह को तैनात कर दिया है। आज सुबह ही सभी विधान भवन में पहुंचेंगे और अपना-अपना वोट देंगे। 


सपा के 8 विधायक :

बताया जा रहा है कि पार्टी सुप्रीमों अखिलेश यादव की तरफ से बुलाई गई बैठक में सपा के 8 विधायक नहीं पहुंचे हैं। किसी वजह से विधायक बैठक में नहीं आ पाए। सुबह 10 बजे विधायकों को पहुंचने के लिए आदेश जारी किए हैं और मतदान के लिए विप जारी किया जाएगा। 


बसपा मतदान से दूर!

विधानसभा में बसपा में विधायक सिर्फ उमाशंकर सिंह(Umashankar Singh is the MLA in BSP.) हैं। बसपा मायावती पहले ही यह साफ कह चुकी हैं कि लोकसभा चुनाव में न एनडीए के साथ और न ही विपक्षी गठबंधन आईएनडीआइए में शमिल होंगी। राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार को होने जा रहे मतदान में पार्टी के रुख के बारे में बसपा प्रमुख ने सोमवार देर रात तक स्पष्ट नहीं किया लेकिन माना जा रहा है कि बसपा चुनाव से दूर रख सकती हैं।

READ MORE :Haryana Electric Buses : हरियाणा रोडवेज की नई इलेक्ट्रिक बसों का लुक देख आप भी हो जाएंगे खुश

जैसा कि आप जानते हैं बलिया जिले की रसड़ा विधानसभा सीट से विधायक उमाशंकर मायावती(MLA Umashankar Mayawati) के विश्वासपात्रों में से है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि बहन जी नहीं चाहती हैं कि उनके विधायक के मतदान में शामिल होने पर लोकसभा चुनाव से पहले संदेश जाए कि बसपा व बीजेपी के साथ है। यह तो साफ है ही कि बसपा किसी भी हालत में सपा प्रत्याशियों को वोट देने वाली नहीं है।