Termite:दीमक को जड़ से खत्म कर हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये तरीका
Aug 20, 2023, 14:27 IST
Exterminate Termites: दीमक को तो आप सब जानते ही होगे, दीमक चाहे कीसी चीज में लगी हो यां फिर दिमाग अंदर से खोखला ही करती है। किसानों से लेकर आम जनता को घरों में भी दीमक का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज हम दीमक को खत्म करने का एक अचुक ऊपाय लेकर आए हैं। जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News: Way to Eliminate Termites(नई दिल्ली):दीमक भूरे-भूरे रंग के चीटी जैसे जीव होते हैं। जो लकड़ी में आपको आसानी से लगे दिख सकते हैं। किसानों की फसलों को भी दीमक खत्म कर देती है। घरों में लगी खिड़की दरवाजों को दिमक खत्म कर देती है। बाजार में दीमक को खत्म करने के लिए बहुत सी दवाईया चली हुई हैं। लेकिन इन सब उपायों से दीमक हमेशा के लिए खत्म नहीं होती। जब तक दवा का असर रहता है दीपक से छुटकारा मिलता है इसके बाद फिर से यह लगने लगती है। लेकिन आप हमेशा के लिए दीमक से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये घरेलु उपाय कर एक बार जरूर आजमा सकते हैं। Read Also: Haryana Weather : हरियाणा के इन 15 शहरों में होगी धमाकेदार बारिश 1- जहां भी दीमक लगी हो आप नमक का इस्तेमाल करें, नमक के इस्तेमाल से दीमक भाग जाएगी। नमक खारा होने की वजह से दीमक को भगाने में कारगर रहता है। 2. नीम का तेल, दीमक वाली जगह पर कड़वे नीम के तेल का छिड़काव करने यां डालने से दीमक वहां नहीं रहती। 3. करेले के रस से दीमक से छुटकारा पाया जा सकता है। कड़वा होने की वजह से दीमक इसके छिड़काव से भाग खड़ी होती है। 4. साबुन के पानी के डालने से भी दीमक चली जाती हैं। और जगह पर इतनी आसानी से नहीं आती। Read Also: Haryana News: हरियाणा से निकलेगी एक और तेज रफ्तार वन्दे भारत ट्रेन, इन रूटों के लिए किया मैप तैयार 5. लोंग का तेल डालने दीमक एक मिनट भी वहां नहीं रहती जहां लोंग के तेल का छिड़काव किया जाता,है यां डाला जाता है। 6. सीरका, सीरका को नींबू पानी में मिक्स करके इसका छिड़काव करदें दीपक नासी होता है। जहां भी धुप आसानी से पहुंचती है वहां दीमक लगने के चांस बहुत ही कम होते हैं। धुम में दीमक नहीं रहती, लगते ही भाग जाती है।