Dainik Haryana News

Urfi Javed New Dress : उर्फी जावेद की नई ड्रस ने मजाया बवाल, देखें नई ड्रेस की तस्वीर

 
Urfi Javed New Dress : उर्फी जावेद की नई ड्रस ने मजाया बवाल, देखें नई ड्रेस की तस्वीर
  Urfi Javed New Photo : उर्फी जावेद की ड्रेसिंग सेंस आए दिन लोगों को हैरान करती है। उनके इस लुक को लेकर वह हमेशा चर्चा में बनी रहती है। वह अलग ही अटपटे ड्रेस में नजर आती है। उनके फैशन की कुछ लोग तारीफ करते है जबकि कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते है। आइए जानते है उर्फी जावेद के नए फैशन ट्रेंड के बारे में। Dainik Haryana News , Urfi Javed Latest Photo (New Delhi ) : मॉडल और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अटपटे लुक को लेकर हमेशा ही चर्चा में बनी रहती है।उर्फी ने एक बार फिर से अपने लुक से सभी को चौंकाया हैं। उर्फी जावेद की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसको देखकर कुछ लोग हैरान है। कि उर्फी जावेद ने अपनी इस ड्रेस को कैसे कैरी किया है। उनके इस फैशन को लेकर कुछ लोगों ने उसकी तारीफ की। जबकि कुछ लोगों ने इसको लेकर उन पर ट्रोल किया। Read Also : Soil Quality : अब मोबाइल फोन से ही पता कर सकते हैं मिट्टी की गुणवत्ता, आज भी करें ट्राई उर्फी ने व्हाइट शर्ट कैरी किया है। जिस पर ब्लैक टाई लगी है। शर्ट पर लगे हैंगर को उन्होंने गले से बांध लिया है। जिस तरह हैंगर पर कपड़े लटकाते है,उसने शर्ट को कुछ इस तरह लिया हुआ है। इसके साथ उसने ब्लैक स्कर्ट और ब्लैक ग्लव्स पहने है। उसने शर्ट को पहनने की जगह उसे सामने अटैच करके खुद को कवर किया है। Read More : New Business Idea: बिजनेस करना है तो ये करो और हर रोज कमाओं 2000 तक फैशन स्टार उर्फी कुछ अलग ना करें, ऐसा कैसे हो सकता है। उर्फी ने एक बार फिर अपने लुक से सभी को हैरान किया है। उर्फी जावेद की नई तस्वीरें सोशल मीडीया पर खूब वायरल हो रही है। उसकी इन तस्वीरों को देखकर कुछ लोगों ने उसकी तारीफ की।जबकि कुछ ने इस पर ट्रोल किया है। कुछ लोगों ने कहा कि वह बेवकूफ है। कुछ लोगों ने कहा कि वह फैशन के नाम पर गंध फैला रही है।