Post Office की स्कीम में मिल रहा FD से भी ज्यादा ब्याज, आज ही करें आवेदन
Apr 11, 2023, 19:07 IST
Post Office New Scheme : अगर आप इस स्कीम में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको इसके निवेश करने के तरीके और नियमों के बारे में जान लेना चाहिए। इसमें आप एक हजार रुपए से निवेश कर सकते हैं लेकिन पांच साल से पहले आप इससे इक भी पैसा नहीं निकास सकते हैं। दूसरी बात इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहेगा। Dainik Haryana News : Post Office Scheme (नई दिल्ली): पोस्ट ओफिस अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर काफी अच्छी स्कीम लेकर आता रहता है। पोस्ट ओफिस(Post Office) की किसी भी स्कीम में हमें पैसों का जोखिम नहीं रहता है। पोस्ट ओफिस की नेशनल सेविंग सटिर्फिकेट स्कीम( National Savings Certificate Scheme) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ावा कर दिया गया है। आईए खबर में जानते हैं कितनी बढ़ी ब्याज की दरें। सबसे पहले RBI ने रेपो रेट में इजाफा किया। उसके तुरंत बाद ही सभी बैंकों ने एफडी(FD) की दरों में बढोंतरी करी। छोटी बचत योजनाओं ने ब्याज की दरों में बढोतरी करते ही पोस्ट ओफिस ने भी अपनी नेशनल सेविंग सटिर्फिकेट स्कीम( National Savings Certificate Scheme) में ब्याज की दरों में बढोंतरी कर दी। इसके ब्याज की बात की जाए तो वह हर साल 7.7 प्रतिशत मिलता हैं जो एक एफडी(FD) के ब्याज दर से काफी हद तक ज्यादा है। पोस्ट ओफिस(Post Office) की और से ही इस स्कीम को जारी किया जाता है और खास बात ये के इसमें आपको टैक्स का भी फायदा मिलता है। READ ALSO : Nawanshahr Sugar Mill : 25 साल बाद शुगर मिल नवांशहर में मिली नियुक्ति