Dainik Haryana News

Post Office : सिर्फ 5 हजार रूपये लगाकर पोस्ट ओफिस के साथ शुरू करें दमदार बिजनेस, हर महीने होगी इतनी कमाई

 
Post Office : सिर्फ 5 हजार रूपये लगाकर पोस्ट ओफिस के साथ शुरू करें दमदार बिजनेस, हर महीने होगी इतनी कमाई
Business With Post Office : पोस्ट ओफिस(Post Office) के साथ इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।पोस्ट ओफिस आपको फ्रेंचाइजी दे रहा है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपकी आयु 18 साल से ज्यादा की होगी चाहिए। आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी( post office franchise) लेकर निवेश कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। Dainik Haryana News :#Near Post Office (नई दिल्ली) :  बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में आज का युवा परेशान है कि वो कैसे रोजगार को देखे और नौकरी को ढूंढे। ऐसे में अगर बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तो आपको कोई सही बिजनेस आइडियाज नहीं देता है। तो चलिए आज हम आपको ऐसा बिजनेस बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कोई जोखिम नहीं होगा और महज ही 5 हजार रूपए से आप पोस्ट ओफिस (Post Office)के साथ इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।पोस्ट ओफिस आपको फ्रेंचाइजी दे रहा है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपकी आयु 18 साल से ज्यादा की होगी चाहिए। आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ( post office franchise) लेकर निवेश कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। READ ALSO : IAS Success Story: बचपने में स्कूल में हो गई थी फैल, लेकिन आगे चलकर पहले ही प्रयास में बनी आईएएस अफसर

कैसे कर सकते हैं बिजनेस:

अगर आप पोस्ट ऑफिस से फ्रीचाइजी( post office franchise) लेते हैं तो आपको पोस्ट ओफिस(Post Office) से कमीशन के रूप में पैसे मिलते हैं। पोस्ट ओफिस दो तरह से फेंचाइजी देता है पहली आउटलेट और दूसरा पोस्टल फ्रेंचा इजी। अपने हिसाब से आप कोई सी भी फ्रेंचाइजी( post office franchise) ले सकते हैं। लेकिन आप इसका लाभ तभी ले सकते हैं जब आपका कोई भी परिवार का सदस्य पोस्ट ओफिस में कर्मचारी ना हो। READ MORE : Businessman Success Story: पैसे उधार लेकर शुरू किया बिजनेस आज हैं करोड़ों की मालिक पोस्ट ओफिस(Post Office) से ये बिजनेस शूरू करे के बाद आप डाक टिकट( Postage stamp), मनी ऑडर( money order), स्पीड पोस्ट(Speed Post) से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप एक स्पीड पोस्ट करते हैं तो आपको 5 रूपये, डाक टिकट के 3 रूपये और स्टेशनरी के लिए भी 5 रूपये मिलते हैं जो आपका कमीशन होता है। इसीलिए आप एक दिन में ही बंपर कमाई कर सकते हैं।