Dainik Haryana News

PPF की ब्याज दरों के लिए नया अपडेट जारी, चेक करें नई दरें

 
PPF की ब्याज दरों के लिए नया अपडेट जारी, चेक करें नई दरें
PPF Schem : जब भी हम कहीं भविष्य में निवेश करते हैं तो यही सोचकर करते हैं कि अच्छी ब्याज दर मिलेगी। ये खबर हम PPF में निवेश करने वालों के लिए लेकर आए हैं। आइए खबर में जानते हैं ब्याज दरों को लेकर आए अपडेट के बारे में। Dainik Haryana News,PPF Scheme Interest Rate(ब्यूरो): अगर आपने भी PPF में निवेश किया है तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। पीपीएफ की ब्याज दरों पर तिमाही समीक्षा इसी महीने होने वाली है। अगर आप भी ब्याज दरों में बढोत्तरी की आस लगा रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2020 से किसी भी तरह का ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है। पीपीएस एक स्माॅल सेविंग स्कीम(Small Saving Scheme) है। इस बार निवेशक ब्याज की दरों में बढोतरी का कयास लगा रहे हैं लेकिन ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है। छोटी बचत योजनाओं में हमेशा ही ब्याज की दरों में बढोतरी की उम्मीद की जाती है लेकिन यह माना जा रहा है कि आर्थिक और राजकोषीय जिम्मेदारी में सुधार का समर्थन करने के लिए ब्याज की दरें समान रहने की आशंका जताई जा रही है।

जानें कितनी हैं ब्याज दरें?

पीपीएस(PPF) टेक्स बेनिफिट इसे निवेशकों के लिए इसे एक अच्छी योजना बनाने में मदद करते हैं। माना जाता है कि 7.1 फीसदी ब्याज पर 10.32 रिटर्न बैठता है। यह भी एक कारण है कि सरकार ने सभी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज की दरें अस्थिर हैं। पीपीएफ, SCSS, NSC जैसी स्कीमों में ब्याज की दरें भले ही कम होती हैं लेकिन इस पर मिलने वाली राशि और ब्याज टैक्स फ्री होते हैं।