Pranjal Dahiya New Dance : प्रांजल दहिया के नए गानें ने मचाया तहलका, देखें डांस वीडियो
Dec 16, 2023, 16:52 IST
Pranjal Dahiya New Dance : हरियाणा की महसूर डांसर प्रांजल दहिया कि नई वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है, प्रांजल दहिया हरियाणा कि जानी-मानी डांसर है जब यह स्टेज पर आती है तो इनका डांस देखने के लिए बहुत अधिक लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो जाती है आइए देखें प्रांजल दहिया का डांस वीडियो। Dainik Hariyan News,Pranjal Dahiya New Song Video(New Delhi) : हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस प्रांजल दहिया इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। प्रांजल दहिया के गाने यूट्यूब पर आते ही वायरल हो जाते हैं। इस समय प्रांजल दहिया काले काजल गाना ट्रेंड बहुत वायरल हो रहा है। 3 मिनट 11 सेकेंड लंबा ये गाना यूट्यूब पर 30 में ट्रेंड कर रहा है इस गाने को 12 लाख व्यूज मिल चुके हैं। Read Also : Business Advice : आज ही शुरू करें ये 12 महीने चलने वाला बिजनेस, होगी लाखों की कमाई इस गाने को लगभग 65 हजार लोगों ने लाइक किया है और 15 सौ से अधिक कमेंट आ चुके हैं। कमेंट में हर लोग प्रांजल दहिया की सुदरता कि तारीफ कर रहा है। इस गाने में प्रांजल दहिया बेहद सुदर लग रही हैं। इस गाने को 7 दिसंबर को नव हरियाणवी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था इस गाने को अमनराज गिल और शिव चौधरी ने गाया है। https://youtu.be/Ewv11FeHVmI Read More:MP Weather Update : एमपी के इस इलाके में पड़ रही सबसे ज्यादा ठंड, चेक करें अपने जिले का हाल अमनराज गिल ने इस गाने को लिखा है और म्यूजिक दिया है। गाने की मुख्य भूमिका में मशहूर कलाकार प्रांजल दहिया है। इस गाने की शरूआत छाती प्रीकृतिक है। इस गाने का बैकग्राउंड म्यूजिक को बांधे रखता बॉलीवुड और पंजाबी गानों के बाद अब हरियाणा में प्रांजल दहिया ने धमाल मचा रखा है।