Dainik Haryana News

Prime Minister Kisan Energy Securty And Upliftment Scheme : किसानों को हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, सोलर वॉटर पंप पर दे रही इतनी सब्सिडी

 
Prime Minister Kisan Energy Securty And Upliftment Scheme : किसानों को हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, सोलर वॉटर पंप पर दे रही इतनी सब्सिडी
Prime Minister Kisan Energy Securty And Upliftment के तहत किसानों को सिर्फ 25 प्रतिशत पैसा देकर ही सोलर पंप मिलते हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ कागजात की जरूत होगी जैसे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, भूति की फर्द, खेत में वॉटर पंप लगवाने का संकल्प पत्र आदि कागजात को जमा कराने के बाद आपको इस योजना का लाभ मिल सकता है। Dainik Haryana News :#PM Yojana For Farmer (ब्यूरो) : अगर आप भी हरियाणा प्रदेश के किसान हैं और खेती करते हैं तो आपको समझो मालामाल हो गए हैं। प्रदेश में आज में बहुत सारे ऐसे किसान हैं जिनके खेतों में पानी नहीं है और फसल अच्छी नहीं हो रही है। ऐसे में किसान अपने खेत में सोलर वॉटर पंप लगवाना चाहते हैं लेकिन ज्यादा पैसे लगने की वजह से नहीं ले पा रहे हैं। READ MORE : Cricket News: इंटरनैशनल क्रिकेट में रनों का पिछा करते हुए इन बल्लेबाजों ने खेली बड़ी पारियां लेकिन अब आपको किसी भी तरह की कोई टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है। हरियाणा सरकार की और से सुचना मिल रही है कि 3 एचपी, 5 एचपी, 10 एचपी और 7.5 एचपी के वॉटर पंप पर आपको 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। यानी आपके पास अच्छी फसल उगाने का और अपने पैसे बचाने का एक बेहतरीन मौका सरकार आपको दे रही है। आज ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। और अपने 75 प्रतिशत पैसों को बचा सकते हैं। READ ALSO : Chanakya Niti: जो लोग ये काम करते हैं वो कभी धनवान नहीं बन सकते Prime Minister Kisan Energy Securty And Upliftment के तहत किसानों को सिर्फ 25 प्रतिशत पैसा देकर ही सोलर पंप मिलते हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ कागजात की जरूत होगी जैसे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, भूति की फर्द, खेत में वॉटर पंप लगवाने का संकल्प पत्र आदि कागजात को जमा कराने के बाद आपको इस योजना का लाभ मिल सकता है। इसके अलावा आप जिले के अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में जाकर और वेबसाइट www. hareda. gov. in पर जाकर भी पता कर सकते हैं।हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का कहना है कि आज से 8 साल पहले सोलर पंप खेतों में 1 प्रतिशत तक ही था, जिसके बाद खेतों में सोलर पंप 492 ही थी। लेकिन अब की बात की जाए तो प्रदेश में 25,897 सोलर पंप लगाए जा चुके हैं। अगर आप भी अपनी फसलों को अच्छा करना चाहते हैं तो आज ही सरकार की इस योजना का लाभ ले सकते हैं।