Dainik Haryana News

Punjab News : पंजाब के DSP की गोली मारकर हत्या, अर्जुन अवॉर्ड से थे सम्मानित

 
Punjab News : पंजाब के DSP की गोली मारकर हत्या, अर्जुन अवॉर्ड से थे सम्मानित
Punjab Crime News : हाल ही की बड़ी खबर सामने आ रही है पंजाब के की लाश मिली है जिससे पता चला है कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी आखिर क्या था मामला। Dainik Haryana News,Punjab DSP Murder News(नई दिल्ली): सोमवार को जालंधर में डीएसपी की लाश मिली है, लाश को देखने के बाद पता चला है कि उनके सिर पर चोट आई है और गर्दन पर गोली लगी है। डीएसपी दलबीर की लाश( DSP Dalbir) बस्ती बावा खेल नहर के पास मिली है और उनकी लाश को देखने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। पता चला है कि दलबीर सिंह का जालंधर के गांव के लोगों के साथ लड़ाई भी हो गई थी और उस समय उन्होंने अपनी लाइसेंस रिवाल्वर भी चला दी थी। READ ALSO :Latest News : फर्जी कागजात पर नौकरी कर रहे 11 टीचर्स पर गिरी मार, जुर्माने के साथ 3 साल की सजा लविंदर सिंह रंधावा ने बताया कि हमें किसी ने फोन करके सूचना दी थी कि बस्ती बावा खेल के पास किसी की लाश पड़ी हुई है. हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंची तो तो पता चला कि लाश डीएसपी दलबीर की है. जो कि संगरूर में तैनात थे. उनके सिर पर चोट भी लगी हुई थी. पंजाब पुलिस शुरुआत में इसे सड़क हादसा मान रही थी लेकिन पोस्टमॉर्टम में डीएसपी की गर्दन में फंसी हुई गोली मिली है. घटना के बाद से डीएसपी की सर्विस पिस्टल भी मिसिंग है.

दोस्तों ने बताई ये बात :

READ MORE :Business News : एक छोटी सी दुकान से शुरुआत करके आज महीने के कमा रहे करोड़ों, अंबानी से ज्यादा साल की कमाई डीएसपी के दोस्तों ने बताया है कि नए साल की पार्टी के बाद रात को उन्होंने उसे बस स्टैंड के पास छोड़ दिया था। घटना के बाद पता चला है कि उस समय डीएसपी के गार्ड उसके साथ नहीं थे और पंजाब पुलिस लगातार बस स्टैंड के सीसीटीवी खंगाल रही है। मौत के बाद डीएसपी के घर वालों और दोस्तों से बातचीत कर रही है ताकि मौत के बारे में कुछ पता चल सके।