Punjab News : पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, किसानों के खाते में डाले 73000 सौ करोड़ रूपये
Apr 21, 2023, 17:29 IST
Punjab Sarkar: पंजाब एक खेती-बाड़ी पर निर्भर है स्टेट है इस बार बेमौसमी वर्षा( unseasonal rain) के कारण पंजाब के किसानों की हालत में गड़बड़ी आई है पंजाब में गेहूं की फसल उठाने के लिए केंद्र सरकार ने वैल्यू कट लगाया जो कि गलत हैl उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार( Bhagwant Mann Sarkar of Punjab) ने किसानों को उनकी फसल का वैल्यू कट नहीं लगने देने का भरोसा दिलाया Dainik Haryana News :#Punjab Goverment News(ब्यूरो) : वर्षा के कारण खराब हुई फसल का मूल्य कम करके केंद्र ने पंजाब के किसानों के साथ किया धोखा जरूरतमंद लोगों के कांटे के राशन कार्ड(Ration Card) फिर इंक्वायरी करके किए जाएंगे चालूबंगा मंडी का प्रबंध खरीद सिस्टम तथा किसानों तथा मजदूरों को मिल रही सुमित पर जताई संतुष्टि पंजाब सरकार( Punjab Sarkar) के खुराक मंत्री लाल चंद कटारु चक्क ने बाद दोपहर बंगा की दाना मंडी पहुंचकर किसानों की गेहू फसल की बिक्री मूल्य तथा उनकी फसल की साफ-सुथरी हालत देखकर संतुष्टि जाहर की खुराक मंत्री लालचंद कटारु चक ने बातचीत करते हुए बताया. कि पंजाब एक खेती-बाड़ी पर निर्भर है स्टेट है इस बार बेमौसमी वर्षा के कारण पंजाब के किसानों की हालत में गड़बड़ी आई है पंजाब में गेहूं की फसल उठाने के लिए केंद्र सरकार ने वैल्यू कट लगाया जो कि गलत हैl उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने किसानों को उनकी फसल का वैल्यू कट नहीं लगने देने का भरोसा दिलाया, केंद्र की ओर से वैल्यू कट लगाकर मिलने बाली रकम के साथ बाकी रकम पंजाब सरकार( Punjab Sarkar) अपने खाते से देगीl यह सरकार का बड़ा लोक हित वाला फैसला हैl उन्होंने कहा कि पंजाब में अब तक 54 लाख मैट्रिक टन गेहूं मंडियों में पहुंच चुका है. जिसमें से 45 लाख मीटरक टन सरकारी तौर पर खरीद लिया गया है उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने 2लाख किसानों के खाते में उनकी गेहूं का मूल्य के रूप में 7300 सौ करोड रुपए डाल दिए हैंl उन्होंने कहा कि पंजाब ( Punjab Sarkar)में पहली बार हुआ है कि किसानों को उनकी फसल की बिक्री का मूल्य साथ-साथ मिल रहा है इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिन गरीब लोगों के राशन कार्ड किसी तरह पड़ताल के दौरान काटे गए हैं. तो उनकी फिर से इंक्वायरी करवा कर जरूरतमंदों को राशन कार्ड मुहैया करवाए जाएंगे जिससे उनको मिलने वाला राशन फिर से मिले उन्होंने बंगा क्षेत्र में कटे हुए राशन कार्डों की जानकारी जुटाने के लिए हल्का इंचार्ज कुलजीत सिंह सरहाल को मामला देखने की ताईद की इस मौके पर बंगा मार्केट कमेटी के कर्मचारियों के साथ सेक्रेटरी मार्केट कमेटी वीरेंद्र कुमार ने उनका गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. इसके बाद बंगा आम आदमी पार्टी(AAP) के इंचार्ज कुलजीत सिंह सरहाल ने साथियों समेत उन्हें बलिदानी भगत सिंह का चित्र सिरोपा डालकर सम्मानित किया इस मौके पर उनके साथ चीफ डायरेक्टर फूड एंड सप्लाई श्याम थोरी, डिप्टी कमिश्नर नवांशहर एनपीएस रंधावा, सीनियर सुपरिंटेंडेंट पुलिस बीएस मीना( Senior Superintendent Police BS Meena), बंगा के एसडीएम, तहसीलदार, मार्कफेड, पंनसप, वेयरहाउस, एफसीआई(FCI), के अलावा, किसान आडती तथा आम आदमी पार्टी से जुड़े वर्कर जिनमें इंद्रजीत सिंह मान, हरप्रीत सिंह रामपुर, सागर अरोड़ा, नरेंद्रजीत रतु, सुरेंद्र कुमार,जगजीत सिंह, गुरविंदर सिंह कट, मौजूद रहेl