Dainik Haryana News

Punjab News: पंजाब सरकारी अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगाकर मरीज को मौत के मुंह में डाल महिला फरार

 
Punjab News: पंजाब सरकारी अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगाकर मरीज को मौत के मुंह में डाल महिला फरार
Chandigarh PGI News: घटना चंडीगढ़ PGI की है जहां एक महिला पीजीआई के गयानी वार्ड में नकली स्टाफ नर्स बनकर दाखिल हुई और महिला मरिज को गलत इंजेक्शन लखाने के बाद फरार हो गई। इसके बाद महिला की हालत गंभीर हो गई(Punjab News)। Dainik Haryana News: Chandigarh PGI(चंडीगढ़): चंडीगढ़ पीजीआई में पटियाला के राजपुरा की रहने वाली जितेंद्रकौर की भाभी एडमिट थी। जहाँ प्रसव के बाद किडनी में दिक्कत होने पर महिला को एडमिट किया गया था। प्रसव के बाद महिला की किडनी में दिक्कत आई थी, जिसकी वजह से महिला को चंडीगढ़ रैफर किया गया था। इमरजेन्सी में महिला को भर्ती किया गया था। कुछ दिन बाद महिला जब ठिक हो रही थी तो उसे गयानी वार्ड में सिफ्ट किया गया था, जहाँ महिला के साथ ये घटना हो गई। Read Also: New Bus Stand : इस राज्य में बनने जा रहा 42 करोड़ रूपये की लागत से नया बस स्टैंड, मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं इसके बाद 15 नवंबर को एक युवती नकली स्टाफ नर्स बनकर चंडीगढ़ PGI के गयानी वार्ड में दाखिल होती है और मरीज महिला के पास पहुंचकर कहा की उसे किडनी के डाक्टर ने इंजेक्शन लगाने के लिए भेजा है। आरोपी महिला मरीज को गलत इंजेक्शन लगाकर फरार हो गई। थोड़ी देर बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी तो पास में बैठी ननंद जितेन्द्र कौर ने डाकटर को बताया। इसके बाद ही पुरी बात का खुरासा हुआ। जितेन्द्र कौर ने पुलिस में अज्ञात महिला के खिलाफ पुरी घटना का ब्यौरा देते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस लव मैरीज के एंगल से जांच कर रही है। Read Also: Success Story: कपड़े धोने से की शुरूआत और आज हैं 10000 करोड़ के मालिक मरीज महिला ने इंटरकासट लव मैरीज की थी। इसी के एंगल से पुलिस भी जांच कर रही है। मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है।