Rahul Gandhi : राहुल गांधी का कुली अवतार हुआ वायरल, जनता कर रही ये कमेंट्स
Sep 21, 2023, 17:27 IST
Rahul Gandhi Viral News : राहुल गांधी का एक फोटो वारयर की तरह इंटरनेट पर फैल रहा है। लाखों लोग अब तक इसे देख चुके हैं। राहुल गांधी सिर पर सुटकेस उठाए दिखाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं कहां की हैं ये तस्वीर। Dainik Haryana News,Rahul Gandhi New Look(नई दिल्ली): राहुल गांधी कुली की तरह लाल शर्ट पहने, सिर पर सुटकेस उठाए दिख रहे हैं। उनका ये तस्वीर तेजी से वारयल हो रही है। आज इंटरनेट पर बस यही तस्वीर देखने को मिल रही है। राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और वहां जाकर लोगों से बातचीत कर कुली का काम करने लगे। READ ALSO :Railway : कौन करता है ट्रेन में टिकट चेक TC या TTE वायरल तस्वीरें आज की ही हैं। वहां पर उन्होंने बिल्ला नंबर 756 अपनी बाजू पर बांध लिया और सिर पर सुटकेस उठाकर चल दिए। जैसे ही राहुल गांधी की ये तस्वीर वायरल हुई तो लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिए। हर एक यूजर अपने मन की बात कह रहा है। आइए खबर में पढ़ते हैं कौन से कर रहे लोग कमेंट।