Rahul Gandhi : हरियाणा के खेतों में जाकर राहुल गांधी ने किसानों के साथ मिलकर लगाई धान, देखें फोटो
Jul 8, 2023, 09:16 IST
Haryana News: आज की ताजा अपडेट सामने आ रही है हरियाणा सोनीपत जिले के भैंसवान गांव में जाकर राहुल गांधी जी किसानों के साथ धान लगाते नजर आ रहे हैं। Dainik Haryana News: #Rahul Gandhi In Haryana(नई दिल्ली): राहुल के इस काम ने राजनीति के मंच पर तहलका मचा दिया है। अचानक ही राहुल सोनीपत के खेतों में जाकर किसानों के साथ धान लगाने लगे और साथ में ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे हैं। ये समय करीब सुबह 7:00 बजे का ही है जब राहुल गांधी दिल्ली से शिमला जाते हुए सोनीपत पहुंचे। सोनीपत के बरोदा गांव में राहुल जी धान लगाते नजर आए। Read Also: Close the Schools And College: 16 जुलाई तक सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी, जाने कारण आपकी जानकारी के लिए बताते चलें आज सुबह ही राहुल जी 5:04 पर ही सिंधु बोर्डर दिल्ली से सोनीपत पुलिस के साथ आए थे। राहुल जी पहले गोहाना पहुंचे और फिर वहां से गांव मदीना के खेतों में 6:40 पर पहुंचे। राहुल जी ने पहले किसानों के साथ मिलकर धान लगाई और फिर साथ में ट्रैक्टर चलाया।