Dainik Haryana News

Rahul Ghandi: Modi surname मानहानि Case में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, Rahul Ghandi ने रखी अपनी बात

 
Rahul Ghandi: Modi surname मानहानि Case में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, Rahul Ghandi ने रखी अपनी बात
Rahul Ghandi Modi Surname Defamation Case:  मोदी सरनेम मानहानि केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, राहुत गांधी ने रखी अपनी बात राहुल गांधी की कई साल पहले के एक भाषण में मोदी सरनेम को लेकर कही गई कुछ बात पर आपती जताते हुए पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज किया था। मोदी सरनेम मानहानि केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, राहुत गांधी ने रखी अपनी बात Dainik Haryana News: Rahul Ghandi  Case Supreme Court hearing today(ब्यूरो):राहुल गांधी को दोषी मानते हुए कोर्ट ने 2 साल की सजा सुलाई थी। इसके बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता भी चली गर्ई। राहुल गांधी ने मामले को सुप्रीम कोर्ट में चलेंज किया है। आज इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनपाई होगी।

राहुल गांधी के वकील मनु सिंघवी नें सुप्रीम कोर्ट में रखी ये बात

राहुल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में आनी बात रखते हुए कहा की राहुल गांधी पर लगे आरोप बे बुलयादी है। Read Also: New Railway Line In Haryana: हरियाणा के दो जिलों में बिछाई जा रही नई रेल लाइन, यहां के किसानों की जमीन का होगा अधिग्रहण वकील सिंघवी का कहना है कि मोदी सरनेम को अलग अलग जाति के लोग इस्तेमाल करते हैं। मोदी सरनेम कोई समाज नहीं है। इसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट जस्टिस गवई का कीना है की आप सीधा मुदे पर आईए और इस बात की और ध्यान दिजिए की राहुल गांधी के दोषी सिद्दि पर रोक क्यों जरूरी है। राहुल गांधी को पहले ही सजा हो चुकी है और उनकी सदस्यता भी जा चुकी है। इसलिए आज राहुल गांधी ने आनी दोषी सिद्दि पर रोक लगे और सदस्यता पाई जा सके। इस पर राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जवाब देते हुए कहा की मोदी सरनेम कई जातियों के लोग करते हैं। इतने लंबे भाषण में केवल एक ही लाइन को लेकर केस दर्ज किया गया। और राहुल गांधी ने जिनका नाम लिया उनमें से एक ने भी केस दर्ज नहीं किया। पूर्णेश मोदी नें ही क्यों किया उनका तो सरनेम मोदी भी नहीं है। Read Also:  Haryana School Closed : हरियाणा में इस दिन सभी स्कूल-कॉलेज की छुट्टी का किया ऐलान, जाने कारण पूर्णेश मोदी ने अपना नाम बाद में बदला है। राहुल गांधी जी ने अपनी स्पिच में पूर्णेश मोदी का तो नाम ही नहीं लिया तो फिर उनका किसी प्रकार से केस करना बनता ही नहीं है। मोदी सरनेम कोई वर्ग यां समाज नहीं है, इसे बहुत सी जातियों के लोग इस्तेमाल करते हैं। मोदी सरनेम का इस्तेमाल करने वाला कोई विशेष समाज यां जाति नहीं है। बल्कि भिन्न भिन्न जाति के लोग मोदी सरनेम को प्रयोग करते हैं।