Dainik Haryana News

Railway News : ट्रेन में सफर करना हुआ और भी मजेदार, ट्रेन के किराए में हुई इतनी कटौती

 
Railway News : ट्रेन में सफर करना हुआ और भी मजेदार, ट्रेन के किराए में हुई इतनी कटौती
Indian Railway : एसी थ्री की बात की जाए तो भारत का रेलवे 463 ही चलाता है। जबकि सामान्य जो कोच हैं वो 11,277 हैं। लोगों का कहना है कि साधारण कोच की सुविधा एसी कोच से कहीं ज्यादा बेहतर हैं। रेलवे की जानकारी से पता चल रहा है कि एसी थ्री कोच 72 हैं और एसी थ्री इकोनॉमी(AC 3 Economi) 80 दी गई हैं। Dainik Haryana News : Indian Railway News : अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो ये खबर आपको खुशी दे सकती है। रेलवे की और से आदेश जारी किए गए हैं कि 22 मार्च से यात्रियों के रेल किराए को कम कर दिया जाएगा। अब आपको ट्रेन में सफर करने के लिए इतना किराया नहीं देना होगा जितना पहले देना होता था। रेलवे मंत्री की और से इस ऐलान को सुन यात्री खुशी से झूम उठे हैं। आइए खबर में जानते हैं कितने रूपये में मिलेगी अब टिकट। जिन लोगों की ट्रेन की टिकट पहले बुक को चुकी है उनको बाकि के पैसे वापस कर दिए जाएंगे। READ ALSO : Railway Line : हरियाणा में बनने जा रही नई रेलवे लाइन, सरकार ने किया ऐलान

इकोनॉमी क्लास के किराए में आई कमी :

दोस्तों आपको बताते चलें कि पहले से इकोनॉमी क्लास के किराए को कम कर दिया गया है। एसी थ्री के किराए को भी पहले से काफी हद तक कम किया गया है। जानकारी मिल रही है कि ठंड के मौसम में यात्रियों को ओडने के लिए कंबल और चादर भी दी जाएंगी। READ MORE : Rahul Gandhi Biography: राहुल गांधी का जीवन परिचय एसी थ्री(AC 3) की बात की जाए तो भारत का रेलवे 463 ही चलाता है। जबकि सामान्य जो कोच हैं वो 11,277 हैं। लोगों का कहना है कि साधारण कोच की सुविधा एसी कोच से कहीं ज्यादा बेहतर हैं। रेलवे की जानकारी से पता चल रहा है कि एसी थ्री कोच 72 हैं और एसी थ्री इकोनॉमी 80 दी गई हैं।