Dainik Haryana News

Railway News: भारत का एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां लोग टिकट लेने के बाद भी कभी सफर नहीं करते

 
Railway News: भारत का एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां लोग टिकट लेने के बाद भी कभी सफर नहीं करते
Railway Update: भारत में रेलवे का जाल देश के हर कोने में बिछा है। देश में एक स्थान से दुसरे स्थान जाने के लिए रेलवे को सबसे बड़ा संसाधन माना जाता है।तथा यह सस्ता भी रहता है। देश के हर एक कौने में जाने के लिए आपको रेलवे की सुविधा मिल जाऐंगी। बात रेलवे की हो रही है तो आपने बहुत से रेलवे स्टेशनों की अनौखी कहानियाँ भी सुनी होगी।     Dainik Haryana News: UP : आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस स्टेशन से लोग टिकट तो ले लेते हैं मगर कभी सफर नहीं करते। पुरी जानकारी के लिए बनें रहे हमारी खबर के अंत।

यह रेलवे स्टेशन प्रयागराज ( Prayagraj)में है जिसका नाम है दयालपुर रेलवे स्टेशन ( Dayalpur Railway Station)जहां से लोग टिकट तो टिकट लेकर सफर नहीं करते। आपा सोच रहे होंगे की लोग ऐसा क्यों करते हैं। पैसे लगाते हैं टिकट पर लेकिन सफर नहीं करते।   Read Also: IPS Success Story: भारत के एक दबंग मंत्री से भीड़ गई थी ये IPS जानें सफलता की कहानी   तो चलिए आज आपकी इस संका को दुर कर देते हैं। UP के प्रयागराज ( Prayagraj)में स्थित दयालपुर रेलवे स्टेशन ( Dayalpur Railway Station) का निर्माण 1954 में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ( India's first Prime Minister Jawaharlal Nehru)जी के नेतृत्व में हुआ था। उस समय रेलवे मंत्री लाल बहादुर शास्त्री ( Lal Bahadur Shastri) थे।   दयालपुर रेलवे स्टेशन पर साल 2005 तक तो सब कुछ ठिक चलता रहा लेकिन साल 2006 में सरकार ने इसे बंद कर दिया। कयोंकि यहां रेलवे को नुकसान होने लगा यहां से बहुत कम लोग टिकट खरीद यात्रा करते थे।   नुकसान के चलते रेलवे नें दयालपुर रेलवे स्टेशन पर ताला लगा दिया। लेकिन साल 2020 में इसे फिर से खोल दिया गया।   Read Also: PM Scheme : शादीशुदा महिलाओें को सरकार दे रही इतने पैसे, आज ही करें आवेदन   जिसके बाद वहां के लोग इस स्टेशन के फिर से बंद होने के डर से टिकटें तो ले लेते हैं मगर कभी सफर नहीं करते। है ना मजेदार बात कहीं स्टेशन फिर से बंद न हो जाए यहां के लोग बिना कहीं यात्रा किऐ ही टिकट पर पैसे खर्च करते हैं।