Railway News: रेलवे में जनरल डिब्बे से जुड़ी कुछ रोचक बातें
Apr 11, 2023, 16:05 IST
Railway Interesting Fact: भारतीय रेलवे दुनिया में नाम कमाए है। भारत में दुनिया का चौथे नंबर का रेलवे नेटवर्क ( India has the fourth largest railway network in the world) । देश के हर कोने में जाने के लिए आपको रेलवे की सुविधा मिल जाऐगी। आम आदमी के लिए रेलवे सस्ता और किफायती संसाधन है। भारत में रेलवे का बहुत अधिक मात्रा में इस्तेमाल होता है। Dainik Haryana News:Some interesting facts related to general compartment in railway:भारतीय रेलवे से जुड़ी बहुत सी रोचक बातें( Many interesting things related to railway )हैं। जिन्हें जानने के बारे में आपकी कभी ना कभी तो इच्छा जरूर हुई होगी। ऐसी ही रोचक बातों में से आज हम आपके लिए एक की जानकारी लेकर आए हैं। आपने रेलवे में जनरल डिब्बे ( General compartment)के बारे में तो सुना ही होगा। जो हमेशा रेल के यां तो अगले हिस्से में होता है यां पिछले हिस्से में। क्यों जनरल डिब्बा हमेशा आगे यां पिछे ही होता है । इसका भी एक खास कारण है। आइए जानें, वैसे तो ट्रेन में कई प्रकार के डिब्बे होते हैं, AC, Sliper जनरल डिब्बा हमेशा आगे यां पिछे ही होता है। Read Also: Business Idea: मात्र 20 हजार रूपये का निवेश और हर महीने लाखों में होगी कमाई, शुरू करें ये बिजनेस इसका विशेष कारण है, यात्रियों की सुविधा, इसलिए जनरल डिब्बे को ( General compartment)यां तो सबसे आगे पिछे लगाया जाता है। यात्रियों की बहुत सी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया जाता है। रेलवे में सबसे ज्यादा भीड़ जनरल डिब्बे में ही होती है। आगे यां पिछे डिब्बा लगाने से यात्रियों को इसे ढूंढ़ने में आसानी होगी। जनरल डिब्बा बीच में होने से यात्रियों को इसकी पहचान करने में दिक्कत होगी। जिससे रेलवे का सिस्टम गडबडा सकता है। रेल में आगे पिछे डिब्बे लगाने से जनरल डिब्बे ( General compartment)में यात्रा करने वाले यात्रियों की भीड़ दो जगह बंट जाती है। जिसकी वजह से ज्यादा धक्का मुक्की नहीं होती। Read Also: New Traffic Rules: 2023 के नए ट्रेफिक नियम, एक बार जान लें बच सकते हैं हजारों के चालान से सबसे ज्यादा भीड़ जनरल डिब्बे( General compartment)में ही होती है। यदि किसी प्रकार की कोई आपति आती है तो लोगों की सहायता करने में आसानी होगी। रेलवे बहुत सी बातों को ध्यान में रखते हुए ऐसा करता है। रेलवे से जुड़ी ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें कामेंट कर जरूर बताएं।