Dainik Haryana News

Railway News : भारत के इस राज्य में चलती है सबसे धीमी ट्रेन

 
Railway News : भारत के इस राज्य में चलती है सबसे धीमी ट्रेन
Indian Railways : आज के समय में भारतीय रेलवे को दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क माना जाता है लेकिन क्या आप जानते है कि भारत में सबसे धीमी कौन सी ट्रेन चलती है अगर आप नही जानते हैं तो आईए हम आपको बताते हैं कि वह कौन सी ट्रेन है जो सबसे धीमी चलती है। Dainik Haryana News, Railway Update (नई दिल्ली) : धीमी ट्रेन का नाम सुनकर आप भी चौंक गए होंगे लेकिन भारत के एक राज्य में यह ट्रेन चलती है जिसका नाम शायद आप नहीं जानते होगे अगर नहीं जानते हैं तो आईए हम आपको बताते हैं कि की भारत के कौन से राज्य में यह धीमी ट्रेन चलती है। भारत की सबसे धीमी गति मे चलने वाली ट्रेन का नाम है नीलगिरी माउंटेन रेलवे है इसकी शुरुवात बहुत समय पहले हुई थी।और यह ट्रेन नीलगिरी पर्वत से होकर गुजरती हैं। Read Also: Success Story : रिटायरमेंट की उम्र में शुरू किया था बिजनेस,आज कमाते हैं करोड़ों रूपए तमिलनाडु में नीलगिरी माउंटेन रेलवे कल्लार और कुन्नूर के बीच में एशिया की सबसे खड़ी चढ़ाई करने वाली ट्रेन है। इस ट्रेन को भारत और एशिया के बीच में सबसे धीमी ट्रेन माना जाता है। और यह ट्रेन तेज ट्रेन से करीब 16 घंटे लेट चलती है। मेट्टुपालयम से ऊटी तक चलती है यह ट्रेन। Read Also : Success Tips : यह तरीके आपको व्यवसाय में दिला देंगे सफलता इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए दूर दूर से यात्री आते है इस प्रकार से बताया गया है कि यह ट्रेन भारत के एक राज्य की सबसे धीमी ट्रेन मानी जाती है।