Dainik Haryana News

Railway News : क्या पटरी पर पत्थर रखें होने से पलट सकती है ट्रेन

 
Railway News : क्या पटरी पर पत्थर रखें होने से पलट सकती है ट्रेन
Railway Update : भारतीय रेलवे को दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क माना गया है।भारत में बहुत सारी ट्रेन चलती हैं जिनमें आप सफर भी कर सकते है और हजारों यात्री हर रोज सफर करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेल की पटरी पर पत्थर रखने से ट्रेन पलट सकती है। आईए जानते हैं इस बारे में। Dainik Haryana News,Indian Railway (नई दिल्ली) : हाल ही में कुछ लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस की पटरियों को कुछ लोगों ने पत्थर रख दिए थे। लेकिन क्या पटरी पर पत्थर रखने से ट्रेन पलट सकती है आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से की अगर ट्रेन के ट्रक या पटरी पर पत्थर रख दें तो ट्रेन पलट सकती है जानें इस बारे में विस्तार से। ट्रेन काफी भारी होती है इसलिए मुमकिन नहीं है कि पत्थर रखने से वह पलट जाए। ट्रेन के आगे वह पत्थर मिट्टी बन जायेगे। और ट्रेन तेजी से आगे बड़ जायेगी। Read Also : Big News : भारत से भी सस्ती पढ़ाई होती है इन देशों में लेकिन अगर कोई बड़ा पत्थर होता है तो उससे ट्रेन को दिक्कत हो सकती है।दरअसल ट्रेन के पहियों में गैप होता है जिससे वो पटरियों से चिपक जाते हैं।और तेजी से आगे दौड़ने लगते है। इनके किनारे बाहर निकले होते है। ट्रेन के डिरेल होने के लिए पहिये को करीब एक इंच ऊपर उठना होगा।तभी पहियों के बीच वाला हिस्सा पटरी से हटेगा।और ट्रेन जो है ट्रैक से बाहर चली जायेगी। Read Also : Haryana News: हरियाणा में लाल डोरा वाली जमीन को लेकर बड़ा अपडेट जारी इस प्रकार से बताया गया है कि अगर ट्रेन की पटरी पर पत्थर रख जाए तो वह पटरी से पलट सकती है या नहीं इस प्रकार से यह जानकारी बताई गई हैं।