Dainik Haryana News

Railway News : यात्रिगण ध्यान दें, रेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, खुशी से झूम उठेंगे आप

 
Railway News : यात्रिगण ध्यान दें, रेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, खुशी से झूम उठेंगे आप
Train Minister : रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव जी अचानक से ट्रेन में गए और लोगों से बातचीत करने लगे। उन्होंने मौजूद यात्रियों से उनकी परेशानी के बारे में बात करी के उनको सफर के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं हो रही और साथ ही कर्मचारियों से भी बात की के उनको प्रशासन की और से ठीक तरह से सुविधा दी जा रही है या नहीं।     Dainik Haryana News : Indian Railways : जैसा की आप जानते हैं हर दिन करोड़ों लोग हमारे देश में रेल से सफर करते हैं। माना जाता है कि ट्रेन का सफर काफी सस्ता और आरामदायक भी होता है। देश में रेलवे में पहले से काफी सुधार आ गया है हर साल की नई योजनाएं चलती रहती हैं। देश में वंदे भारत ट्रेनों को निर्माण तेजी से चल रहा है। हाल ही की बात की जाए तो 10 वंदे भारत ट्रेनें देश में सेवाएं दे रही हैं।     रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव( Railway Minister Ashwin Vaishnav) ने ट्रेन यात्रियों के लिए काफी बड़ें फैसले लिए हैं जो आपके लिए जानने बेहद ही जरूरी हैं। आइए खबर में जानते हैं उनके बारे में। आज सुबह ही बात है जब शताब्दी ट्रेन दिल्ली से अजमेर जा रही थी इस दौरान रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव जी अचानक से ट्रेन में गए और लोगों से बातचीत करने लगे। उन्होंने मौजूद यात्रियों से उनकी परेशानी के बारे में बात करी के उनको सफर के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं हो रही और साथ ही कर्मचारियों से भी बात की के उनको प्रशासन की और से ठीक तरह से सुविधा दी जा रही है या नहीं।   READ ALSO : OPS : इस राज्य ने भी लागू की पुरानी पेंशन! कर्मचारियों में खुशी की लहर   इस बीच यात्रियों से उनका कहना था कि अगर आपको रेलवे से कोई भी शिकायत है तो आप अभी इस बात के बारे में मुझे बता सकते हैं। उन्होेंने कर्मचारियों से पूछा के आपको भी कोई और शिकयत करती है तो आप कर सकते हैं। यात्रियों से पूछा गया टोयलेट साफ है और पूरी ट्रेन में सफाई रहती है या नहीं। जब रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव( Railway Minister Ashwin Vaishnav) ट्रेन में पहुंचे तो एक व्यक्ति ने उन्हें पहचान लिया जो अच्छी खासी उम्र के थे।   READ MORE : जीवन के लिए संजीवनी है रक्त, जरूर करें दान: बोधराज सीकरी Blood Donation Camp   फिर उसके बाद रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव( Railway Minister Ashwin Vaishnav) ने उनसे हाथ मिलाया और गले लगाया। रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव जी ट्रेन की पैंट्री में भी गए जहां पर यात्रियों के लिए खाना बनाया जाता है और वहां की सफाई का भी निरिक्षण किया।       उसके बाद कई रेल के डिब्बों से होकर गुजरे और सभी का निरिक्षण किया के कहीं सफाई में या किसी और चीज में कमी तो नहीं है। उसके बाद रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव( Railway Minister Ashwin Vaishnav) ने मीडिया से भी बात की और कहा के काफी सालों में रेलवे में सुधार आ रहे हैं और ट्रेनों में किसी भी प्रकार की कोई गंदगी नजर नहीं आ रही है, हर एक टेÑन समय पर स्टेशनों पर पहुंच रही है।