Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर इंटर स्टेट बैठक का आयोजन
Jul 14, 2023, 19:47 IST
Rajasthan Assembly General Election-2023: राजस्थान प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर आज एक इंटर स्टेट बैठक का आयोजन हुआ। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में उपायुक्त मोनिका गुप्ता व साथ लगते राजस्थान के सीकर व झुंझुनूं के जिला कलेक्टर ने चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने को लेकर रणनीति बनाई। Dainik Haryana News: #Rajasthan Assembly Election(नई दिल्ली): डीसी ने आश्वासन दिया कि जिला महेंद्रगढ़ प्रशासन की तरफ से विधानसभा आम चुनाव राजस्थान के लिए सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। जिला महेंद्रगढ़ में इंटरेस्ट नाकों पर पुलिस के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों की भी निगरानी रहेगी। साथ ही सभी कच्चे रास्तों पर भी कड़ी निगरानी रहेगी।उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान अवैध शराब के मामले अधिक रहते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा ऐसे मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Read Also: Latest Update: कुदरत का चमत्कार यमुना नदी का पानी तट पर स्थित गुरूद्वारा साहिब में नहीं करता है प्रवेश उपायुक्त ने बताया कि चुनाव के दौरान स्पेशल कम्युनिकेशन प्लान बनाया जाए ताकि दोनों राज्यों के बीच सूचनाओं को जल्द से जल्द साझा किया जा सके। इस प्रणाली से और बेहतर तरीके से बॉर्डर की निगरानी हो सकेगी। जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ द्वारा चुनाव आयोग द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। राजस्थान के अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर माह के दौरान चुनाव होने की संभावना है। Read Also: Haryana News: हल्का कलानौर में चलाया गया पौधारोपण का अभियान ऐसे में इससे पहले अक्टूबर में चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है। इसके लिए अधिकारियों की इंटर स्टेट बैठक भी बुलाई जाएगी। स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जरूरी है कि बॉर्डर के साथ लगते सभी जिलों में बेहतर तरीके से तालमेल रहे।