Dainik Haryana News

Rajasthan News : राजस्थान में इन जगहों पर नहीं लग रहा टोल टैक्स, जानें टोल के नाम

 
Rajasthan News : राजस्थान में इन जगहों पर नहीं लग रहा टोल टैक्स, जानें टोल के नाम
Toll Tax News : राजस्थान सरकार(Rajasthan Government) ने टोल टैक्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है और कुछ जगहों पर टोल टैक्स को फ्री कर दिया है। अगर आप भी राजस्थान के वासी हैं तो ये खबर आपके लिए राहत भरी हो सकती है। आइए खबर में जानते हैं किन टोल पर नहीं लगेगा टैक्स। Dainik Haryana News,Rajasthan Toll Tax News(नई दिल्ली): स्थानिया कर्मचारियों को कंपनी ने वहां से हटा दिया और लोगों ने हगामा कर दिया है। हम बात कर रहे हैं जयपुर दिल्ली और जयपुर आगरा नेशनल हाईवे की जहां पर मनोहरपुर दौसा हाईवे पर स्थित नेकावाला पर से स्थानिय कर्मचारियों को हटाने से लोगों में रोष हो गया। गांव के लोगों ने करीब एक घंटे तक टोल प्लाजा पर हंगामा किया। READ ALSO :Haryana News : हरियाणा में बाढ़ग्रस्त किसानों को सरकार देगी इतना मुआवजा, चेक करें हालांकि अब मामला शांत है। पहले टोल प्लाजा पर 11 कर्मचारी काम करते थे। 3 दिन पहले ही एक कंपनी आई और उनको हटा दिया गया। इसके बाद गांव के लोगों ने वहां पर हंगामा कर दिया और क्यों हटाया गया का जवाब मांगने लगे। पुलिस ने मामले को शांत कर दिया है और दोनों पक्षों के बीच में बातचीत हो गई है। लगातार 3 घंटे बात करने पर पहले ही कर्मचारियों को दौबारा काम करने के लिए बुलाया गया है। READ MORE :Sapna Chaudhary: सपना चौधरी ने बिजली गाने पर डांस कर उडाई लोगों की नींद इस दौरान 6 वाहनों को टोल टैक्स से फ्री कर दिया गया है। इस टोल प्लाजा पर गठवाड़ी, बोबाड़ी, धौला, केलाकाबास व बहलोद गांव के जो निजी वाहन हैं उनको फ्री में निकाला जाएगा और कोई भी टैक्स उनसे नहीं वसूला जाएगा। इसका फायदा लेने के लिए सभी को अपने आधार कार्ड को टोल पर जमा कराना होगा और अपने वाहन का रजिस्टेÑशन कराना होगा इसके बाद ही आपको फ्री सेवा दी जाएगी।