Dainik Haryana News

Rajdhani Express : राजधानी एक्सप्रेस में रेलवे करने जा रहा ये बदलाव, अभी जान लें यात्री

 
Rajdhani Express : राजधानी एक्सप्रेस में रेलवे करने जा रहा ये बदलाव, अभी जान लें यात्री
Indian Railway : अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है क्योंकि रेलवे राजधानी एक्सप्रेस में कुछ बदलाव करने जा रही है जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कौन से बदलाव करने जा रहा है रेलवे। Dainik Haryana News,Railway Latest Update(ब्यूरो): वीआईपी राजधानी एक्सपे्रस ट्रेनों( VIP Rajdhani Express Trains) में आती है। रेलवे ने इसमें कुछ बदलाव करने का फैसला लिया है जिसके बाद ट्रेनमें मिलने वाली सुविधा और भी ज्यादा हो जाएंगी और सफर करने में भी पहले से ज्यादा मजा आने वाला है। इस ट्रेन में बदलाव के बाद यात्रियों को तेजस जैसा फील होगा। जी हां, पहली बार रेलवे ने फैसला लिया है कि राजधानी एक्सप्रेस को तेजर रैंक में बदला जाएगा और उसके बाद ट्रेन देखने में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाएगी। READ ALSO :World’s Oldest Dog Dies : दुनिया के सबसे लंबी उम्र वाले कुत्ते की हुई मौत, देखने में था ऐसा

कैसी होगी राजधानी एक्सप्रेस(Rajdhani Express) :

रेलवे की और से नई दिल्ली भुवनेश्वर और नई दिल्ली राजेंद्र नगर टर्मिनल तक इसके लिए ट्रायल किया जा रहा है। अगर ये ट्रालय सफल हो जाता है तो पटरियों पर दौड़ने वाली राजधानी में तेजस का रैंक देखने को मिलेगा। राजधानी में तेजस के रैंक में सफर करना एक अलग ही अनुभव होने वाला है और सफर पहले से आरामदायक होने वाला है। इसके अलावा रेलवे मिनिस्ट्री आने वाले समय में राजधानी और शताब्दी ट्रेनों को वंदे भारत ट्रेनों से रिप्लेस करने के प्लान पर काम कर रही है।

ट्रेन चलते ही बंद होंगे दरवाजे :

तेजर रैंक ऑटोमेटिक प्लग इनडोर सिस्टम से लैस है इसमें जब भी सभी लोग अंदर बैठ जाएंगे तो सेंट्रलाइज सिस्टम से कंट्रोल किए जा रहे सभी दरवाजे अपने आप ही बंद हो जाएंगे। यानी जैसे मेट्रो के दरवाजे काम करते हैं अब तेजस रैंक के दरवाजे भी ऐसे ही काम करेंगे। पहले ही यात्रियों को इस बारे में बताया जाएगा ताकि बाद में किसी यात्री की ट्रेन दरवाजा ना खुलने की वजह से छूट जाए। READ MORE :UP News : बाप रे! प्राइवेट पार्ट में छुपा रखा था 602 ग्राम सोना, पुलिस को ऐसे हुआ शक

ट्रेन में हैं कुछ 21 कोच :

तेजस रैंक वाली राजधानी एक्सप्रेस में 21 डब्बे हैं। ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लॉस के दो, एसी सेकेंड क्लॉस के पांच, एसी थर्ड क्लॉस के 11 कोच होंगे. इसके अलावा एक कोच पैंट्रीकार के लिए और दो पावर कार के लिए होंगे। उत्तर रेलवे के चीफ पीआरओ दीपक कुमार की और से जानकारी दी गई है कि राजधानी एक्सपे्रस में तेजस का रैंक लगाने का काम तेजी से चल रहा है।