Rajouri Encounter: देश के जवानों की शहादत को सलाम, यूपी सकार ने शहीद शुभम गुप्ता को सोंपी 50 लाख की सहायक राशी
Nov 24, 2023, 16:48 IST
Martyr Caiptain Shubham Gupta: बिते दिनों राजौरी में एक मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकवादी कमांडर मारा गया(Rajouri Encounter), लेकिन साथ में सेना के 5 जवानों को अपना बलीदान देना पड़ा, इन 5 शहीद जवानों में से एक थे यूपी के रहने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता, जिनके परिवार को यूपी सरकार ने 50 लाख की सहायक राशी प्रदान की है। Dainik Haryana News: Lashkar's top commander Qari Encounter(चंडीगढ़): शहीद के घर पहुंचे यूपी सरकार में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, मंत्री जी शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के घर गए और उनके माता पिता को 50 लाख रूपये की सहायक राशी प्रदान की। वैसे तो देश पर जान लुटाने वाले जवानों की जान की कोई कीमत नहीं होती, लेकिन ये उस जान की कीमत नही है। शहीद के परिवार को किसी भी तरह की आर्थिक तंगी का सामना ना करना पडे उसके लिए सहायक राशी है। साथ में मंत्री जी ने कहा की उनके गांव में उनके नाम से शहीद समार्क बनाया जाएगा, तथा एक सड़क का नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा। Read Also: HTET के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड