Dainik Haryana News

Raju Punjabi : जानें राजू पंजाबी के बारे में कुछ बातें

 
Raju Punjabi : जानें राजू पंजाबी के बारे में कुछ बातें
Raju Punjabi Live News : हरियाणा के मशहूर गायकार राजू पंजाबी अपनी बोली से सबका मन मोह लेते थे उनके गाने हर जगह मशहूर थे। उनके गाने इतने मशहूर थे कि पंजाब तक के लोग उनके गाने सुनने को उतावले रहते थे। Dainik Haryana News,Raju Punjabi Latest Update(ब्यूरो): हरियाणा के पॉपुलर गायकार राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका असली नाम राजा कुमार था वह एक मशहूर हरियाणवी गायकर थे। हरियाणा के राजू पंजाबी(Raju Punjabi) के हरियाणवी गानों को लेकर हरियाणा से पंजाब तक बहुत पसंद किया जा रहा है। हरियाणवी गानों में सपना चौधरी और राजू पंजाबी की जोडी का बहुत बड़ा योगदान है। READ ALSO :Delhi Closed : 3 दिन दिल्ली बंद, क्या चलेंगी मेट्रो? सपना चौधरी के साथ राजू पंजाबी(Raju Punjabi) की जोड़ी बहुत मशहूर है। उन्होंने हरियाणवी इंडस्ट्री में एक नई पहचान दी थी और हरियाणवी गानों को एक नई दिशा। हरियाणवी इंडस्ट्री में राजू पंजाबी ने मारे गाम का पानी ,फैन मरजानी, देसी देसी ना बोले कर ,सैंडल मीठी बोली से एक अलग मुकाम पर पहुंचाया।राजू पंजाबी का आखिरी गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ था जब राजू पंजाबी अस्पताल में एडमिट थे। आज देश का हर युवा राजू पंजाबी(Raju Punjabi) के गानों को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर बेसब्री से इंतजार करते थे। इसके पीछे राजू की मेहनत और हरियाणा के लोगों का प्यार जुड़ा था क्योंकि सभी युवा राजू पंजाबी के गानों को सुनकर बहुत खुश होते थे। READ MORE :Tammana Bhatia New Web Series: आखिरी सच वेब सीरीज की स्क्रीनिंग के मौके पर पहुंचे बॉलीवुड और टीवी के सितारे, उर्फी ने लुटी वाह वाही राजू पंजाबी सोशल मीडिया से करोड़ों रुपए कमाते थे अब वह 498 करोड़ की संपत्ति पीछे छोड़कर चले गए राजू पंजाबी(Raju Punjabi) ने सोशल मीडिया से बहुत कमाई की थी क्योंकि उन्होंने गाने बनाकर इस क्षेत्र में कदम रखा था और सफलता हासिल की थी।