Dainik Haryana News

Raksha Bandhan Date : आज बहनें दिन में इस एक घंटा बांध सकती हैं राखी, कमजोर होगा भद्राकाल

 
Raksha Bandhan Date : आज बहनें दिन में इस एक घंटा बांध सकती हैं राखी, कमजोर होगा भद्राकाल
Raksha Bandhan 2023 : सावन मास की पूर्णिमा को पूरे देश में रंक्षाबंधन का ये पावन त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उसकी रक्षा करने का वादा करता है। लेकिन इस साल सभी इस दुविधा में हैं कि अखिर किसा दिन होगी रक्षाबंधन। आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि सही रक्षाबंधन का मुहूर्त किस समय होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Raksha Bandhan Date 2023 (चंडीगढ): आज 30 अगस्त को अपनी भाई की कलाई पर अगर राखी बांधने की सोच रहे हैं तो हमारी खबर को ध्यान से पढ़ें। क्योंकि आज पूरा दिन भद्राकाल छाया रहेगा और 9 बजे के बाद ही आप राखी बांध सकती हैं। लेकिन अगर आप दिन में ही राखी बांधना चाहते हैं तो दिन के समय सिर्फ 1 घंटा ही राखी बांध सकते हैं क्योंकि एक घंटे के लिए भद्राकाल शांत रहेगा। READ ALSO :Electricity Bill : हरियाणा सरकार ने किए बिजली के बिल माफ,जाने विस्तार से जी हां, आज शाम 5.19 पर पुच्छ भद्राकाल शुरू होगा और यह 6.31 पर समाप्त होगा। इस दौरान आप अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं। उसके बाद 9 बजे आप आराम से राखी बांध सकती हैं। 31 अगस्त की बात की जाए को सुबह 7 बजे तक आप राखी बांध सकते हैं उसके बाद पूर्णिमा का समाप्न हो जाएगा। भद्राकाल में भाई को राखी बांधना मुश्किलें खड़ी कर सकता है क्योंकि इस समय में भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था जो अशुभ माना जाता है।

राखी बांधते समय इस मंत्र का करें जाप :

READ MORE :Funny Jokes: हंसने का कोई समय नहीं होता भाई और बहन का रिश्ता बड़ा ही पवित्र होता है। ऐसे में अपने भाई के जीवन का सुख पाने के लिए आपको भी कुछ बातें ध्यान रखनी होती हैं जैसे, राखी पीले, लाल और सफेद कलर की होनी चाहिए। और राखी बांधते समय येन बद्धो बलि राजा, दाननेन्द्रो महाबल:। तेन त्वाम रक्ष बध्नाति, रक्षे माचल माचल:।। मंत्र का जाप करना चाहिए।