Dainik Haryana News

Randeep Hooda Marrige Picture : अपनी दुल्हनिया को लेकर घर लौटे एक्टर रणदीप हुड्डा, देखें खूबसूरत तस्वीरें

 
Randeep Hooda Marrige Picture : अपनी दुल्हनिया को लेकर घर लौटे एक्टर रणदीप हुड्डा, देखें खूबसूरत तस्वीरें
Randeep Hooda Marrige Photos :  एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी दुल्हन को लेकर अपने घर लौटे हैं। फैंन ने उनको बड़े ही साधे और सिंपल कपड़ों में देखा है जिसके बाद लोग उनके और भी दीवाने हो गए हैं। अगर आप भी उनके फैंस हैं तो चलिए जानते हैं तस्वीरें। Dainik Haryana News,Randeep Hooda Marrige Latest Photos(New Delhi): एक्टर रणदीप हुड्डा की ये गर्लफ्रेंड लिन काफी लंबे समय से उनके साथ थी, जो अब उनकी पत्नी बन चुकी है। एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन पहली बार कपल के रूप में मुबई एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। वैसे तो दोनों की स्टार हैं लेकिन एयरपोर्ट पर उनकी जो सादगी नजर आई है लोग उनके और भी दीवाने हो गए हैं। आपने देखा होगा जब एक्टर की शादी होती है तो वो अपनी पत्नी के साथ मैचिंग कपड़े पहनते हैं, लेकिन एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन ने तो बिल्कुल अगल ही कलर के कपड़े पहने थे। READ ALSO :Aqua Line Metro Expansion : ग्रेटर नोएडा से दिल्ली तक सीधी जुड़ने जा रही मेट्रो, इन लोगों को होगा फायदा

लाल सूट में दिखी लिन :

लिन लाल सूट में दिखी हैं जो बेहद ही खूबसूरत हैं। सूट पर ओवरआॅल माइक्रो साइज्ड वर्क देखा जा रहा है। साथ में नेक पर हेवी सिल्वर एम्ब्रॉइडरी की गई थी है जो सूट को और भी अच्छा दिखाने में मदद कर रही हैं। लिन के गले में छोटा सा मिनी मंगलसूत्र देखा जा रहा है और हाथों में दो दो चूड़ियां देखी गई हैं जो बेहद ही सिंपल उनके लुक को बना रही है।

एक्टर रणदीप हुड्डा भी दिखे साधे कपड़ों में :

एक्टर रणदीप हुड्डा भी बिल्कुल साधे ही कपड़ों में दिखाई दिए हैं। उन्होंने क्रीम टोन के नेरो हेमलाइन वाले ट्रोउजर पहना है, इसके साथ ही वाइट कॉटन शर्ट डाली हुई है। इन साधे कपड़ों में भी एक्टर काफी अच्छे दिखाई दे रहे हैं। READ MORE :Elon Musk Car Collections : दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क रखते हैं ये कार कलेक्शन

मणिपुर में हुई शादी :

एक्टर रणदीप हुड्डा और लिन की शादी मणिपुर में की गई है। मणिपुर के ही रिवाज से उनकी शादी हुई है। मणिपुर की पौशाक में दोनों नजर आए जो बेहद ही खूबसूरत दिख रहे हैं। लिन ने वहीं की परंपरा के अनुसान काफी ज्यादा गहने पहले हुए थे और एक्टर रणदीप हुड्डा की शादि में एक संस्कृति की झलक देखने को मिली है।