Randeep Hooda Wedding: शादी के बंधन में बंधने जा रहे बॉलीवुड के सितारे रणदीप हूडा, इन्हे चुना अपनी लाइफ पार्टनर
Nov 30, 2023, 16:32 IST
Randeep Hooda Wed Lynn Laishram: रणदीप हूडा को तो आप सब जानते हीं होंगें। सायद ही ऐसा कोई देश में होगा जो रणदीप हूडा को नहीं जानता होगा और उनकी दमदार अदाकारी का फैन नहीं होगा। हरियाणा के रोहतक के रणदीप हूडा अपने देशी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टरों में उनका नाम आता है। रणदीप हूडा की शादी की सब तैयारी हो चुकी हैं बस अब बाकी है तो सात फेरे लेने की(Randeep Hooda Wedding)। Dainik Haryana News:Randeep Hooda Marriage(ब्यूरो): 47 साल के रणदीप हूडा अपने से 10 साल छोटी लड़की माडल, एक्टरस और सफल बिजनेस वूमन लिन लैशराम से शादी करने जा रहे हैं। मणिपुर रिति रिवाज से सब तैयारी हो चूकी है, सब कुछ सही है बस अब शादी की देरी है। बताया जा रहा है कि दोनों काफी समय से एक दूसरे के साथ बने हुए थे और अब दोनों ने इस रिश्ते को एक नाम देने का मन बना लिया है। अब वो घड़ी भी दुर नहीं जब दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। Read Also: HPSC : नायब तहसीलदार के इतने पदों पर निकली भर्ती, कल से कर सकते हैं आवेदन धीरे-धीरे मेहमान शादी में पहुंचना शुरू हो चुके हैं और खाने के स्टाल भी लगना शुरू हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर बाहर लगे शादी के बोर्ड की तस्वीर आ चुकी है जिसपर रणदीप हूडा और लिन लैशराम का नाम लिखा है तथा शादी की तारीख लिखी है। रणदीप हूडा के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन लिन को कम ही लोग जानते हैं। आपकी जानकारी के लिए बतादें की 37 साल की लिन एक सफल बिजनेस वूमन हैं और वो कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। लिन का हैंड मेड जवेलरी का काम है। लिन और रणदीप बहुत जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, मणिपुर के इंफाल में दोनों शादी करने जा रहे हैं। सब तैयारी पुरी हो चुकी हैं, मेहमान भी शादी में पहुंच रहे हैं। मंडप सज चुका है, सोसल मीडिया पर मंडप के अंदर की सुंदर झलक दिखाई दी है। Read Also: Hindi Jokes: मुस्कुराना सीख जाइए रणदीप हूडा बॉलीवुड में एक बहुत बड़ा नाम है जो बहुत सी फिल्मों में काम कर चुके हैं और बहुत सी हिट फिल्में दे चुके हैं। रणदीप हूडा सभी के चहेते हैं। फिल्मों में रणदीप हूडा को बहुत पसंद किया जाता है और उनका देशी लहजे की काफी तारीफ की जाती है। सभी की और से रणदीप हूडा और उनकी होने वाली पत्नी को हार्दिक शुभकामनाएं।