Dainik Haryana News

Rap Case : कॉलेज से निकली छात्रा का रास्ते में ही किडनैप, इतने दिन तक आरोपी करता रहा रैप

 
Rap Case : कॉलेज से निकली छात्रा का रास्ते में ही किडनैप, इतने दिन तक आरोपी करता रहा रैप
UP Rap Case : हर रोज रैप के केश बढ़ रहे हैं, सरकार की लगातार कोशिशों के बाद भी आरोपियों की हैवानियत नहीं रूक रही है। हाल ही में एक मामला दर्ज किया गया है जिसमें एक 17 साल की लड़की का बीच रास्ते में किडनैप किया गया और आरोपी10 दिनों तक लड़की का रैप करता रहा। आइए जानते हैं कहां का है मामला। Dainik Haryana News,UP Crime News(चंडीगढ़): मामला उत्तर प्रदेश के भदोही का है, जहां एक 17 साल की लड़की कॉलेज जा रही थी और अधेड़ उम्र के आदमी ने उसे पकड़ा और प्रयागराज ले गया। वहां पर वो व्यक्ति उस लड़की के साथ लगातार 10 दिनों तक रैप करता रहा। जब लड़की कॉलेज समय के बाद घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने तलाश शुरू करी और रात तक भी जब बेटी घर नहीं लौटी तो उसके भाई ने पुलिस में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई। READ ALSO :Ukraine And Russia War : रूस पर यूक्रेन का हमला, इतने लोगों की मौत फोन करने की भी कोशिश की लेकिन फोन बंद आया तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जाचं के बाद पुलिस को पता चला कि लड़की को आखिरी बार राजेश दुबे नामक शख्स के साथ देखा गया था. पुलिस को फिर जांच के दौरान पता चला कि लड़की प्रयागराज में है. उन्होंने वहां मांडा इलाके में स्थित एक घर से लड़की को बरामद कर लिया. साथ ही आरोपी राजेश दुबे को गिरफ्तार कर लिया. लड़की का मेडिकल करवाया गया तो उससे रेप की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को को कोर्ट में पेश किया गया और फिर जेल में डाल दिया गया है।

दो दिन पहले नाबालिग बच्ची के साथ हुई हैवानियत :

READ MORE :2024 Vastu Tips : कुबेर के इस मंत्र से दूर हो जाती है आर्थिक तंगी, आज ही करें जाप दो दिन पहले ही अलीगढ़ की खबर सामने आ रही है जिसमें बताया गया है कि एक नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत हुई है और जब बच्ची गंभीर हालत में घर पहुंची तो घर वालों ने मामला पुलिस में दर्ज कराया। ऐसे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद सजा सुना दी गई है।