Dainik Haryana News

Rat Method: चूहा पद्धति ने बचाई 41 मजदूरों की जान और सुरक्षित निकाला बाहर

 
Rat Method: चूहा पद्धति ने बचाई 41 मजदूरों की जान और सुरक्षित निकाला बाहर
Rat Method: जहाँ मजदूरों तक पहुंचने में मशीन तक फैल हो गई थी वहां 3 जांबाज लोगों ने 13 मीटर की सुरंग हाथों से ही खोद डाली। इन 3 जांबाज ने 1500 साल पुरानी पद्धति को जिंदा रखा और सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। Dainik Haryana News: Rat Method Saved the lives of 41 laborers(ब्यूरो): 21 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बुंदेलखंड के 3 जांबाज परसादी लाल, राकेश, भूपेंद्र ने भ बुंदेलखंड की चूहा सुरंग खुदाई पद्धति से 21 घंटों के अंदर ही 13 मीटर की सुरंग हाथों से ही खोद दी। जहां बड़ी-बड़ी मशीन ने जवाब दे दिया था वहां इन तीनों ने हाथों से ही कमाल कर दिखाया। 17 दिन बाद बड़ी ही मेहनत और मसकत के बाद सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया। सभी परिवार वालों को राहत की सांस मिली। मजदूरों तक पहुंचने के लिए हर तरफ से ड्रिल करना शुरू कर दिया था, लेकिन सबसे अच्छा ओपशन था जहाँ आगर मशीन फंसी थी वहां से मजदूरों तक सबसे जल्दी पहुंचा जा सकता है। Read Also: Jokes: हंसने से खून का संचार तेज होता है वहीं से बुंदेलखंड के 3 जांबाज रैट माइनर ने 21 घंटे के अंदर ही 15 मीटर तक यानी 50 फिट तक को अपने हाथों से ही भेद दिया और मजदूरों तक पहुंच गए। 17 दिन बाद उत्तरकाशी के सिलकयारा में मजदूरों को रेस्क्यू करने का काम पुरा हुआ। मजदूरों के परिवार ने कल दिवाली मनाई। जहाँ आगर मशीन फंसी थी वहीं से पहले काटकर आगर मशीन के टूकडों को बाहर निकाला गया और फिर चुहा पद्धति से सुरंग से खुदाई करने वाली टीम टनल के अंदर पहुंची और जहाँ इतनी बड़ी-बड़ी मशीनों ने जवाब दे दिया था, Read Also: Free Ration Yojana : राशन कार्ड धारकों के लिए कैबिनेट मीटिंग में लिया बड़ा फैसला, इतने सालों तक मिलेगा फ्री राशन वहां 1500 साल पुरानी बुंदेलखंड की चूहा सुरंग खुदाई पद्धति ने(Bundelkhand's rat tunnel digging method) 15 मीटर की सुरंग को भेद दिया। सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।