Dainik Haryana News

Ration Card : राशन कार्ड से जुड़े नियमों में आज से हुआ बदलाव, क्या कम मिलेगा राशन?

 
Ration Card : राशन कार्ड से जुड़े नियमों में आज से हुआ बदलाव, क्या कम मिलेगा राशन?
Free Ration : राशन कार्ड के नियमों में बदलाव कर दिया है जो आज से लागू हो गया है। अब देखना ये है कि कौन से नियमों में बदलाव हुआ है। हर महीने 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दिया जाता है और जो 2 से तीन रूपये किलो दिया जाता है। सरकार के ऐलान के तहत अब साल 2023 के दिसंबर के महीने तक लोगों को फ्री में राशन दिया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी।   Dainik Haryana News : Ration Card Holder News : अगर आप भी फ्री राशन योजना के लाभार्थि हैं तो आपके काम की सुचना है। अगर नहीं सुनी तो आपको नुकसान भी हो सकता है। सरकार की और से कोरोना काल में शुरू की गई फ्री राशन योजना के तहत गरीब लोगों को 5 किलो गेहूं और कुछ चावल दिए जाते हैं। इस योजना को एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है।   लेकिन जानकारी मिल रही है कि राशन कार्ड के नियमों में बदलाव कर दिया है जो आज से लागू हो गया है। अब देखना ये है कि कौन से नियमों में बदलाव हुआ है। हर महीने 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दिया जाता है और जो 2 से तीन रूपये किलो दिया जाता है। सरकार के ऐलान के तहत अब साल 2023 के दिसंबर के महीने तक लोगों को फ्री में राशन दिया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी। READ ALSO : Kisan News : पांच दिन बाद भी नहीं हो रही गेहूं की खरीद शुरू, किसान परेशान

प्वाइंट ऑफ सेल मशीन को किया जरूरी (Electric Point of Sale Machine):

सरकार की और से आदेश जारी किए गए हैं कि सभी राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रिक प्वाइंट ऑफ  सेल मशीन( Electric Point of Sale Machine) का होना जरूरी है। इसके बिना कोई भी दुकानदार राशन को नहीं दे सकता है। दरअसल, लोगों की शिकायत आ रही थी के दुकानदार उनको कम तोल पर राशन देते हैं। उनको 5 किलो गेहूं से कम गेहूं दी जाती है और हमें पता भी नहीं चलता है। इसलिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गरीब लोगों को पूरा राशन मिल सके इसके लिए ही इस मशीन को जारी कर दिया गया है। ये इंटरनेट के बिना भी चलती है।   READ MORE : Funny Jokes: हंसी के फव्वारे लेकर आए हैं  

जानें कौन से हैं नियम :

एनएफएसए (NFAS)के तहत टारगेट पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम( public distribution system) में सुधार लाने के लिए ही अधिनियम की धारा 12 के तहत खाद्यान्न तेल की प्रक्रिया को और तोल में सुधार लाने के लिए इस मशीन को हर एक दुकान पर जारी कर दिया गया है। किसी भी गरीब के साथ तोल में कोई कमी ना हो इसलिए ही सरकार ने इलेक्ट्रिक प्वांइट ऑफ  सेल मशीन( Electric Point of Sale Machine) को जारी किया है। ये बिना इंटरनेट के भी काम करेगी और अब इसके बाद किसी को भी कम राशन नहीं मिलेगा। इस प्रक्रिया से तोल की वितरण प्रणाली में सुधार आएगा और लोगों को सहायता मिलेगी।