Dainik Haryana News

Ration Card Holder : राशन कार्ड धारकों को मिलेगा नए नियमों के तहत सरसों का तेल, जानें कि परिवारों को मिलेगा लाभ

 
Ration Card Holder : राशन कार्ड धारकों को मिलेगा नए नियमों के तहत सरसों का तेल, जानें कि परिवारों को मिलेगा लाभ
Free Ration Yojana : अगर आप भी सरकार की अंत्योदय अन्न योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए हम खुशखबरी लेकर आए हैं। एक सितंबर से बहुत से गरीब परिवारों को सरसों का तेल मिलना शुरू हो गया है। नए नियमों के तहत गरीब परिवारों को तेल दिया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,BPL Ration Card (नई दिल्ली): राशन कार्ड धारकों को एक सितंबर से सरसों का तेल दिया जा रहा है। 2 लीटर की बोतल का रेट 20 रूपये देना होगा। खाद्य आपूर्ति विभाग( food supply department) ने जिला के ग्रामीण इलाकों के डिपो में तेल को भेज दिया है। शहर में 60 डिपो में तेल को गुरूवार के दिन भेज दिया जाएगा। लेकिन इस पर राशन डिपो के होल्डरों की और से आपत्ति जताई जा रही है और कहा जा रहा है कि नियमों के तहत ही तेल का बंटवारा किया जाएगा। READ ALSO :Neeraj Chopra Diet Plan: क्या है नीरज चोपड़ा की फिटनेस का राज, सुबह से लेकर शाम तक करते हैं ये काम इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ( food supply department) और चंडीगढ़ मुख्यालय को लेटर भेजकर सहयोग मांगा है। डिपो होल्डर एसोसिएशन रोहतक के प्रधान घनश्याम ने बताया है कि नियमों के तहत परिवार पहचान पत्र में जिस भी परिवार की आय एक लाख रूपये से कम है उनको ही सरसों का तेल दिया जाएगा। लेकिन जिनकी आय परिवार पहचान पत्र में ज्यादा है वो भी राशन लेने के लिए लाइन में लगेेंगे। इस बार सरसों की फसल भी समर्थन मूल्य से अधिक पर बिक गई तथा मंडियों सरकार खरीद के लिए सरसों नहीं पहुंची है। इसके अलावा नारनौल में हैफेड आग लगना तथा उसमें भारी मात्रा में तेल खराब हुआ और नष्ट भी हो गया है। हालांकि, अभी तक ये बात स्पष्ट नहीं हुई है कि सरसों का तेल सिर्फ जून के लिए बंद है या आगे के लिए बंद रहेगा। READ MORE :IAS Success Story : बिना कोचिंग के पास की IAS की परीक्षा, जाने सफलता की कहानी सरकारी राशन दुकानों पर गरीबों को गेहूं और चीनी के साथ अब से सरसों का दो लीटर तेल भी दिया जाएगा और 20 रूपये प्रति लीटर तेल की बोतल दी जाएगी। जब भी बाजार में सरसों की फसल की कीमतों में बढ़ोतरी होते ही तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होना लाजमी है। सरसों के तेल की कीमतों की बात की जाए तो वह 180 रूपये लीटर बिक रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, जिन भी राशन कार्ड धारकों(Ration Card Holder) की फोटो के साथ मशीन में तेल की बोतल आएगी उन्हीं को तेल दिया जाएगा। बाकि सभी को ऐसे ही गेहूं और चावल दिए जाएंगे।