First Semi Final Time: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी और दिग्गज ऑलराउंडर(Ravindra Jadeja in World Cup 2023) है। जोकि अपनी स्पिन गेंदबाजी और लास्ट के कुछ ओवर में बेहतरीन बल्लेबाजी से मैच पलट देने का दमखम रखते है। ये महज कहने की बात नही है, ऐसा इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में टीम के लिए कई बार करके दिखाया है। यकीन नही होता तो नीचे इनके आंकड़े देखे जो आपकी आंखे खोल देंगे.
Dainik Haryana News: World Cup 2023 Live(ब्यूरो): चैंपियन ट्रॉफी 2013: 12 विकेट और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच। वर्ल्डकप 2015 :- 9 विकेट
2019 वर्ल्डकप सेमीफाइनल:- 77*(59) & 1/34(10)
बात करें विश्व कप 2023 तो जडोा ने यहां भी कमाल कर दिखाया और 111 रन बनाकर 9 मैचों में 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं जडेजा को अब तक ज्यादा बल्लेबाजी करना के मौका मिला नहीं है।
Read Also: Saving Account : सेविंग अकाउंट में रख सकते हैं इतना पैसा, अभी जान लें लिमिट इसके बाद भी जड़ेजा को उतना सम्मान नही मिलता जीतना बाकी खिलाड़ियों को मिलता है। आप आजकल में ही देख लीजिए सभी लोग रोहित, कोहली, बुमराह, शमी की खूब बात कर रहे है लेकिन जड़ेजा की कोई बात नही कर रहा। हालांकि, टीम के बाकी खिलाड़ी भी कोहली, रोहित और शमी -
बुमराह भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन बात जड़ेजा की भी होनी चाहिए। विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल मुकााले बचते हैं, टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ खेलने वाली है। इसके बाद 16 नवंबर को दुसरा सेमीफाइनल अफ्रीका और कंगारूओं के बीच खेला जाना है। दोनों ही मुकाबले बडे ही जबरदस्त रहने वाले हैं। कल ठीक 2 बजे आमने सामने होने जा रही बडे मुकाबले में दो दिग्गज टीमें।
Read Also: Uttarakhand Tunnel Colleps: उत्तराखंड टनल में फंसे मजदूरों की ताजा जानकारी जिस हिसाब से टीम इंडिया चल रही है न्यूजीलैंड के लिए मुकाबला इतना आसान रहने वाला नहीं है और दुसरी और टीम इंडिया के लिए ये टीम हमेशा परेशानी खड़ी करती आई है तो कांटे की टक्कर रहने वाली है। देखने के लिए जुड़ जाइए ठिक 2 बजे। अगले ही दिन फिर से ठिक 2 बजे एक और तगड़ा मुकाबला देखने के लिए तैयार रहें।