Dainik Haryana News

इन बैंकों में खाता रखने वाले ध्यान दें, RBI ने लगाया इतने रूपये का जुर्माना

 
इन बैंकों में खाता रखने वाले ध्यान दें, RBI ने लगाया इतने रूपये का जुर्माना
RBI Impose Penalty: अगर आप भी किसी बैंक में खाता रखते हैं तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। आरबीआई ने एक बार फिर से नियमों का पालन ना करने पर कई बैंकों पर भारी जुर्माना ठोका है। आइए खबर में जानते हैं। Dainik Haryana News, RBI Imposes Penalty Some Banks(ब्यूरो): आरबीआई सभी बैंकों के लिए नियमों को लागू करता है और आपको उनका पालन करना होता है। अगर कोई भी बैंक आरबीआई के नियमों के तहत काम नहीं करता है तो उस पर या तो जुर्माना लगता है या फिर लाइसेंस को रद्द कर दिया जाता है। 4 सहकारी बैंकों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। जिनमें से एक बिहार और तीने महाराष्ट्र  के हैं। आरबीआई के नियमों का पालन नहीं करने पर इनको भारी जुर्माने का भुगतान करना पड़ेगा। READ ALSO :Haryana News: हरियाणा के इन शहरों में दौड़ती दिखेगी डबल ट्रैकर ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी डबल सुविधा

जानें कौन से हैं बैंक?

जिन बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें से इस्लामपुर अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड( The Islampur Urban Co-Operative Bank Ltd.), अर्बन ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड( Urban Operative Bank Limited), मंगल ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड( Mangal Operative Bank Limited), महाबलेश्वर ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड( Mahabaleshwar Operative Bank Limited) शामिल हैं। READ MORE :Srkari Yojana : इन लोगों को सरकार दे रही 10 लाख रूपये की सौगात, जानें कौन सी है योजना आरबीआई के नियमों का पालन ना करने पर बैंक ने एक लाख रूपये का जुर्माना जड़ा है। इसके बाद महाबलेश्वर अर्बन बैंक की और से 1949 के प्रावधानों और केवाईसी डायरेक्शन का पालन ना करने पर 2 लाख रूपये का जुर्मान, केंद्रीय बैंक मुंबई पर एक लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। बैंक की और से आदेश जारी किए गए हैं कि सभी को जुर्माने की राशि सीधे खाते में ट्रांसफर करनी होगी।