RBI ने लोन के नियमों में किया बदलाव, इन लोगों को मिलेगा लाभ
Aug 29, 2023, 15:43 IST
RBI News : अगर आप भी किसी बैंक से लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले RBI की और से लागू नए लोन नियमों के बारे में जरूर जान लें। बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Loan Interest Rate(नई दिल्ली): RBI ने EMI बेस्ड पर्सनल लोन दरों पर फ्लोटिंग की दरों को रीसेट करने के लिए नियमों में बदलाव किए हैं। लोन मंजूर करते समय सभी बैंक और वित्तीय संस्थान को अपने लोन लेने वाले ग्राहकों को ये बताना होगा कि बेंचमार्क इंटरेस्ट रेट में बदलाव होने पर उनकी EMI और लोन की अवधि पर क्या असर होगा। READ ALSO :Funny Jokes: फनी जोक्स का मजा लिजिए अगर इस तरह का कोई भी बदलाव होता है तो तुरन्त ही टीवी चैनल के माध्यम से लोन लेने वाले ग्राहकों को देनी चाहिए। पाॅलिस में पहले ही इस बात को क्लियर कर देना चाहिए। अब नियमों की बात की जाए तो ब्याज की दरों में बढोतरी होने पर ग्राहकों को सिर्फ यही सूचना दी जाती है कि उनकी मंथली पेमेंट को बढ़ा दिया गया है। लोन लेने वालों के पास कोई भी ऑप्शन नहीं होता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा आपके पास कई विकल्प होंगे। READ MORE :Anju and Ghulam Haider : अंजू और गुलाम हैदर आएंगे भारत प्यार की कहानी में आया नया मोड़ बैंक के पास शिकायत दर्ज हुई है कि जिस व्यक्ति की आयु 50 साल है और उसने 15 सालों का लोन लिया है। दरों में बढोतरी के कारण लोन की अवधि 15 सालों की और कर दी गई यानी 80 सालों तक वह लोन चलता रहेगा जबकि किसी के कमाने की आयु 65 साल तक ही मानी गई है। इन्हीं समस्या का निपटान करने के लिए बैंक ने नई नियमों को लागू किया है। अगर किसी के लोन की अवधि कम है तो वह ज्यादा मासिक पेमेंट कर सकता है।