Dainik Haryana News

KYC के लेकर RBI ने जारी किए दिशानिर्देश

 
KYC के लेकर RBI ने जारी किए दिशानिर्देश
RBI New Update : आरबीआई की और से केवाईसी को लेकर ताजा अपडेट जारी किए गए हैं। अगर आपने भी अपने खाते की केवाईसी नहीं कराई है तो ये खबर आपके काम की है। आइए जानते हैं बैंक के दिशानिर्देश के बारे में। Dainik Haryana News,RBI Bank News(ब्यूरो): आज को समय तकनीक का है जिसमें धोखाधड़ी चलती है। बहुत से लोगों को ठगा जाता है। इसी को रोकने के लिए आरबीआई(RBI) ने केवाईसी को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। लोगों को फ्रॉड से बचाने के लिए कैंपेन भी चलाए जा रहे हैं, बैंक ने ग्राहकों की जांच व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत करने के लिए कदम उठाए हैं। इस नई पहल के तहत बैंकों और गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों से समय-समय पर केवाईसी सिस्टम को अपनाने के लिए कहा जा रहा है। आरबीआई ने समीक्षा के बाद केवाईसी(KYC) को लेकर मास्टर दिशानिर्देश में संशोणन कर दिया है इसके तहत गैर बैंकिग वित्तीय कंपनियां, बैंक और आरबीआई(RBI) के अंडर आने वाली इकाइयों को अपने ग्राहकों के लिए निर्धारित प्रक्रियाओं के तहत जांच करनी होगी। एफएटीएफ(FATF) समेट सिफारिशों को भी अपडेट किया है। READ ALSO :Driving License of India: भारत का ड्राइविंग लाइसेंस को कितने देशों में मिलती है मान्यता सरकार के मनी लांड्रिंग निरोधक नियम, गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और सामूहिक विनाश के हथियार और वितरण प्रणाली अधिनियम से नए निर्देशों के बाद आरबीआई का यह संशोधन आया है। बैंक की और से कहा गया है कि एफटीएफ की सिफारिशों के अनुरूप कुछ निर्देशों को भी अपडेट किया है। बैंक की और से कहा गया है कि सभी इकाइयों को केवाईसी को समय समय पर अपडेट करा लेना चाहिए। इसी के लिए नियमों में संशोधन किया गया है। READ MORE :Driving License of India: भारत का ड्राइविंग लाइसेंस को कितने देशों में मिलती है मान्यता केंद्रीय बैंक के नियमन के दायरे में आने वाली इकाइयों को केवाईसी के समय-समय अपेडट के लिये रिस्क-बेस्ड सिस्टम अपनाना होगा. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सकेगा। ग्राहकों से संबंधित जांच पड़ताल के तहत एकत्र की गई जानकारी खासकर जहां पर जोखिम ज्यादा होता है।