Dainik Haryana News

RBI News : 500 रूपये के नोट को लेकर RBI ने जारी किए अलर्ट!

 
RBI News : 500 रूपये के नोट को लेकर RBI ने जारी किए अलर्ट!
Bank Alert : बाजार में दो तरह के 500 के नोट चल रहे हैं जिन्हें लेकर आरबीआई ने अलर्ट जारी किया है। नकली और असली नोट को लेकर लोगों के साथ धोखा हो रहा है। आइए खबर में जानते हैं बैंक की गाइडलाइन्स। Dainik Haryana News,RBI Alert For 500 Rs. Note(ब्यूरो): अगर आपके पास भी 500 रूपये का नोट है और असली नकली के बारे में परेशान हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सा नोट असली होगी और कौन सा नकली। आपको उस नोट को लेना चाहिए जहां पर हरी पट्टी आरबीआई(RBI) के गवर्नर के हस्ताक्षर के पास नहीं होनी चाहिए। उस नोट को लें जहां पर ये हरी पट्टी महात्मा गांधी की तस्वीर के पास है। लेकिन ये चीज पूरी तरह से गलत है इस बात की चैकिंग पीआईबी फेक्ट चेक(PIB Fact Check) ने जांच की है और लोगों को बताया गया है कि इस तरह की कोई भी बात आगे नहीं फैलानी है जो पूरी तरह से फर्जी है। READ ALSO :Central Government : केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब भारत के इन राज्यों में नहीं खरीद बेच सकते जमीन पीआईबी(PIB Fact Check) ने जांच कर बताया है कि बाजार में चल रहे 500 रूपये के दोनों ही नोट सही है यानी वैध हैं। दोनों ही नोट के पिछले हिस्से पर लाल किला है और वह देश की संस्कृतिक को दर्शाता है। नोट का बेस कलर स्टोन ग्रे है और डिजाइन ज्योमैट्रिक पैटर्न है। आरबीआई की और से जानकारी दी जा रही है कि उसके सिस्टम से 88,032.5 करोड़ रूपये गायब हो गए हैं। केंद्रीय बैंक का कहना है कि आरटीआई के तहत देश की तीन प्रिंटिंग प्रेसों से 500 रूपये के नोटों को लेकर दी गई जाकनारी की व्याख्या गलत की गई है। READ MORE :शिकागो जैसा होगा NCR का ये नया शहर भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति और ट्विटर पर पोस्ट में कहा था कि आरबीआई को जानकारी मिली है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में 500 रुपये के नोट सिस्टम से गायब होने की खबर गलत है। पिंटिंग प्रेस से मिली जानकारी को गलत समझ लिया गया और प्रिंटिंंग प्रेस में जो नोट छाापे जाते हैं वो पूरी तरह से सुरक्षित और सही होते हैं। नोटों को बैंक की निगरानी और प्रोटोकॉल के साथ की जाती है जो एक मजबूत प्रणाली होती है।