Dainik Haryana News

RBI Orders : जानबूझकर बैंक का कर्जा नहीं देने वालों, अब आपकी खैर नहीं!

 
RBI Orders : जानबूझकर बैंक का कर्जा नहीं देने वालों, अब आपकी खैर नहीं!
Bank Loan : बहुत से लोग अपना बिजनेस करने के लिए, किसान खेती करने के लिए, बेटी की शादी करने के लिए अन्य बहुत से खर्चों को पूरा करने के लिए बैंक से ब्याज पर पैसा लेते हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो जनबूझ कर बैंक का पैसा नहीं देते हैं। लेकिन अब आरबीआई ने इन लोगों पर शिकंजा कसने की सोच ली है। आइए जानते हैं नए नियमों के बारे में। Dainik Haryana News,RBI Latest Update(नई दिल्ली): आरबीआई की और से लोन भरने वाले नियमों में बदलाव कर दिया है, इसका सीधा असर उन पर देखने को मिलेगा जो जानबूझकर लोन नहीं दे रहे हैं। जानबूझकर लोन नहीं चुकाने वालों की कैटेगरी में उन लोगों को रखा गया है जिन पर 25 लाख रूपये या उससे ज्यादा का कर्ज है। उन लोगों की पेमेंट करने की क्षमता है लेकिन फिर भी वो इंकार कर रहे हैं। READ ALSO :Funny Jokes: फनी जोक्स आरबीआई ने नया ड्राफ्ट मास्टर डायरेक्शन पर संबंधित पक्षों पर टिप्पणियां मांगी है और लेंडर्स के लिए दायरे का भी विस्तार करने को कहा है। जो भी व्यक्ति कर्ज लेकर देने से इंकार कर रहा है उनको अलग श्रेणी में रखकर उनकी पहचान करने को कहा गया है। जिन्हें भी एनपीएस की कैटेगरी में रखा गया है और 6 महीने के अंदर ही लोन चुकता करने वालों के संबंध में पहचान की जाएगी और उनको 31 अक्टूबर तक सुझाव देने को कहा गया है। जानबूझ कर जो भी के्रडिट फैसलिटी के रीस्ट्रक्चरिंग के पात्र नहीं होंगे और साथ ही किसी भी अन्य कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स में भी उनको शामिल नहीं किया जाएगा। बैंक की और से ड्राफ्ट में साफ-साफ कहा गया है कि लेंडर्स बकाया राशि की तेजी से वसूली के लिए उधार लेने वाले, गारंटी देने वालों के खिलाफ सख्त कर्रवाही की जाएगी। READ MORE :Tata Electric Bicycle : टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल ने मचाया तहलका