RCB Released Players: इस बार के आईपीएल में RCB ने बहुत से खिलाडियों को रिलीज किया है। RCB ने एक साथ इतने बदलाव करके सभी को चौंका दिया है। RCB ने अपने सभी रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट को BCCI को अन्य टीमों के साथ सोंप दिया है(RCB Released Players IPL 2024)।
Dainik Haryana News: RCB Released Players List(नई दिल्ली): इस बार के IPL में RCB एक और भी बेहतर और खतरनाक टीम बनकर सामने आने वाली है। 2008 से लेकर 2023 तक RCB की टीम कभी भी कमजोर नहीं रही है। हर बार RCB आईपीएल की खिताब जीतने की दावेदार मानी जाती है, लेकिन अंत में आकर उनकी किस्मत साथ नहीं देती और एक मैच पुरी मेहनत पर पानी फैर देता है।
RCB ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है
जास हैजलवूड, वनिंडू हसरंगा, फिन ऐलन, सहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली,
Read Also: Haryana News : हरियाणा सरकार इन बच्चों को कक्षा 12वीं तक दे रही फ्री शिक्षा, आप भी अपने बच्चे का करा दें आवेदन माइकल बरेसवैल, सिद्धार्थ कौल, अविनाश सिंह, केदार जादव, सोनू यादव, वेन पार्नेल, RCB ने कुल मिलाकर 12 खिलाड़ियों को एक साथ रिलीज किया है। सायद पहले कभी ऐसा देखा गया हो जो एक ही टीम ने इतने खिलाड़ियों को एक साथ छोड़ा हो। टीम में कैमरून ग्रीन की वापसी हुई है। सभी टीमें अपने-अपने रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट BCCI को सोप चुकी हैं। हार्दिक पांड्या की पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में वापसी हुई है।
Read Also: Rajya Sabha New Rules: राज्यसभा के बदले नियम, अब इन कामों की राज्यसभा में इजाजत नहीं जसप्रित बुमराह की भी MI में वापसी हुई है। वहीं GT का साथ छोड़ने के बाद उसकी कमान शुभमन गिल के हाथों में हो सकती है। आईपीएल 2024 का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से किया जा रहा है। RCB ने एक साथ इतने खिलाड़ियों को छोड़ा है तो देखना बड़ा ही दिलचस्प रहेगा की इन खिलाड़ियों की जगह कौन लेने वाला है।