Record of Living in Space: अंतरिक्ष में घटी थी दुर्घटना एक साल से ज्यादा समय बाद लौटा एस्ट्रोनॉट
Sep 28, 2023, 10:09 IST
NASA Space Mission: NASA स्पेस एजेंसी के एक वैज्ञानिक (Record of Living in Space)ने अंतरिक्ष में रहने का एक नया,रिकार्ड बनाया है। जिन्हे 180 दिनों के लिए मिशन पर भेजा गया था लेकिन लग गया दोगूना से भी ज्यादा समय। आखिर क्या कारण था इतना समय लगने का और किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा एस्ट्रोनॉट को वहां। जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ अंत तक। Dainik Haryana News: Astronaut Back To Earht(नई दिल्ली): नासा ने अपने एक एस्ट्रोनॉट को 180 दिनों के लिए मिशन पर भेजा था। इसके बाद जिस यान से इन्हे भेजा गया था वो अंतरिक्ष में कबाड़ से टकरा गया था और उसका कुलिंग चैंबर खराब हो गया था। इसकी वजह से एस्ट्रोनॉट वहां फंस चुका था इनके साथ 2 रूसी यात्री भी थे जो 371 दिनों तक अंतरिक्ष में फंसे रहे। 180 दिन के मिशन पर भेजे गए कैप्सूल के रेडियेटर में अंतरिक्ष कबाड़ का टुकड़ा घुस गया था, Read Also: Cement Price : सीमेंट के भाव में जोरदार तेजी, चेक करें आज के ताजा रेट जिसकी वजह से आशंका थी कि इसका कुलिंग चैंबर खराब हो चुका है, इसलिए एस्ट्रोनॉट और दोनों यात्रियों को इसमें लाना सुरक्षित नहीं समझा गया। इसी कारण सरगेई प्रोकोपयेव, दिमित्री पेटेलिन और फ्रेंक रूबियो(Frank Rubio) को सोयूज कैप्सूल (Soyuz Capsule)से कजाकिस्तान के दूर दराज इलाके में उतारा गया। सोयेज को रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजा गया था। फ्रेंक रूबियो ने कहा है कि उनको परिवार से दूर रहने का गम है। अगर उन्हे पता होता की वो एक साल के लिए अंतरिक्ष में जाने वाले हैं तो साफ मना कर देते। 47 साल के रूबियो 4 बच्चों के पिता हैं। Read Also: Vikram Lander Live: अगर 10 दिन के अंदर नहीं उठा विक्रम लैंडर और रोवर तो क्या होगा दोनों का रूबियो सेना में डाक्टर और पायलट रह चुके हैं। 371 दिनों बाद धरती पर वापस लौटे हैं, मजबूरी में ही सही लेकिन अंतरिक्ष में रहने का एक नया रिकार्ड उनके नाम हो चुका है।