Refined Oil : खाना बनाने के लिए आप भी करते हैं रिफाइंड ऑयल से खाना तो जान लें इसके नुकसान
Oct 23, 2023, 11:24 IST
Harmful Effects of Refined Oil : आपको पता होगा कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो रिफाइंड ऑयल(Refined Oil) में खाना पकाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिफाइंड ऑयल(Refined Oil) में खाना बनाना किसी खतरे से खाली नहीं है। आज हम आपको इसके नुकसान बताने वाले हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News, Effects of Refined Oil (नई दिल्ली): रिफाइंड ऑयल (Refined Oil)का इस्तेमाल हर एक किचन में पुलाव, चिप्स, पूड़ी आदि चीजों को बनाने में किया जाता है। क्या आप जानते हैं कि इस तेल में किसी भी तरह की गंध और स्वाद नहीं होता है जो काफी खतरनाक होता है। आप इसका कम इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ज्यादा और हर रोज इसका सेवन करना सेहत पर असर डाल सकती है। ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल( GIMS Hospital) की पूर्व डाइटीशियन आयुषी यादव का कहना है कि रिफाइंड ऑयल(Refined Oil) को खाने से काफी नुकसान होते हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। READ ALSO :Viral News : इस आदमी ने किया ऐसा काम, 25 साल तक हर महीने मिलेंगे 5.6 लाख रूपये